परिवार के सात सदस्यों को एक साथ नशीला काला जामुन खिलाकर मारने का किया प्रयास पुलिस ने आरोपित कथित फकीर व उसके साथी मुमताज को किया अरेस्ट अपमान का प्रतिशोध लेने के लिए रची थी साजिश दुकान से खरीदी थी नशीली दवा

वाराणसी (ब्यूरो)कथित फकीर ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए एक परिवार के सभी सदस्यों को मारने का प्रयास किया। उसने काला जामुन में नशीली दवा मिलाकर प्रसाद के रूप में परिवार के सभी सदस्यों को खिला दिया। हालत बिगडऩे पर सभी को बीएचयू के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला जैतपुरा के जमालुद्दीनपुरा बड़ी बाजार का है। चाय विक्रेता गौतम राजभर की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास व एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर फकीर नौशाद व उसके साथी मुमताज को अरेस्ट कर लिया है। इनके पास से 35 गोली प्रतिबंधित दवा अल्प्राज 0.5 एमजी, एक मोबाइल व आधार कार्ड बरामद हुआ है.

भाभी ने किया अपमानित

जमालुद्दीनपुरा में चाय विक्रेता गौतम राजभर व उसके भाइयों का परिवार रहता है। उसकी दुकान पर खुद को गाजी मियां मजार का फकीर बताने वाले लल्लापुरा काला क्षेत्र निवासी नौशाद उर्फ मस्तान का आना जाना है। आरोपित नौशाद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिछले 15 वर्षों से वह गौतम के परिवार को जानता है। गौतम की दुकान पर चाय पीता है। उसके घर आना जाना उसकी भाभी को अच्छा नहीं लगता था.

प्रतिशोध के लिए साजिश

मना करने के बाद भी उसके घरजाने पर गोली गलौज व कई बार मारने के लिए भी दौड़ाई थी। इस बात से नाराज होकर रंजिश वश उसने सलारपुरा गाजी मियां मजार के सामने रहने वाले अपने साथी मुमताज के साथ मिलकर अपमान का प्रतिशोध लेने की साजिश रची। घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने कबीरचौरा अस्पताल के सामने रक्षा मेडिकल स्टोर से नशीली दवा खरीदी। उसे काला जामुन में मिला कर गौतम राजभर की दुकान पर गुरुवार की शाम को पहुंचे।

बताया तबर्रूक का प्रसाद

दोनों ने गौतम से बताया कि यह तबर्रूक का प्रसाद है, इसे घर भेज दो। इसके बाद परिवार के लोगों ने काला जामुन खाया। गौतम ने जामुन नहीं खाया था। नौशाद जाते समय गौतम से बोला कि हम रात में फिर आएंगे। इस बीच मिठाई खाने वालों की हालत बिगडऩे लगी। रात में नौशाद घर आया तो गौतम ने उसे पकड़कर पूछा कि तुमने मिठाई में क्या मिलाया था, जिससे मेरे परिवार की हालत बिगड़ गई है। तब उसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है फिर झाड़ फूंक करने लगा, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ.

सभी को पहुंचाया अस्पताल

गौतम ने आसपास के लोगों की मदद से मां 60 वर्षीय गायत्री देवी, भाभी 36 वर्षीय ममता, 25 वर्षीय रेखा, 12 वर्षीय अमन, नौ वर्षीय पायल, 10 वर्षीय शिवा व छह वर्षीय राधिका को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के बाद सभी सुबह बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिए गए। बाद में गायत्री देवी, ममता देवी व रेखा की हालत सुधरने पर घर वापस ले आया। गौतम ने बताया कि बाकी लोगों की हालत में सुधार है.

लूटने की थी नीयत

गौतम ने बताया कि उसकी भांजी की शादी है। उसका कार्ड उसने कल नौशाद को भी दिया था। मेरे घर ही शादी के सामान व रकम रखी थी। इसकी जानकारी उसको थी। ऐसे में हो सकता है कि रकम को लूटने के चक्कर में हम लोगों को जान से मारने का प्रयास किया है.

केस दर्ज कर दोनों आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं। नशीला काला जामुन खाने वाले सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं.

आरएस गौतम, डीसीपी, काशी जोन

Posted By: Inextlive