तबीयत ठीक करने के नाम पर बंद कमरे में महिला से किया रेप वारदात के वक्त महिला की सहेली को दूसरे कमरे किया था बंद वारदात के तीन दिन दिन बाद चकिया कोतवाली में केस किया गया दर्ज आरोप लगने के बाद बाबा अपने आश्रम में ताला बंद कर हुआ फरार

वाराणसी (ब्यूरो)झाड़-फूंक, ताबीज देकर मजमा जुटाने वाले चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी ङ्क्षपटू बाबा के खिलाफ इलाज के लिए पहुंची महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। सोमवार को कोतवाली पहुंची पीडि़त महिला ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि उसके साथ बाबा ने 20 जनवरी को कमरे में बंद कर रेप किया। उस दौरान साथ गई सहेली को दूसरे कमरे में बैठाकर बाहर से बंद कर दिया गया था। वह कोतवाली थाने पहुंची तो पहले तो पुलिस ने उसे भगा दिया। फिर वारदात के तीन दिन बाद 23 जनवरी को चकिया कोतवाली में केस दर्ज किया। पुलिस पर बाबा को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने बाबा को अरेस्ट करने की बजाया भगा दिया है। उधर, महिला न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है.

वाराणसी की महिला

वाराणसी निवासी 25 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि उसकी तबीयत काफी खराब रहती थी। पड़ोसियों के कहने पर चंदौली जनपद के चकिया थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी ङ्क्षपटू बाबा के यहां 3 जनवरी को सहेली के साथ पहुंची। बाबा ने झाड़-फूंक कर भभूत दिया और 15 दिन बाद बुलाया।

आश्रम में ले गया

20 जनवरी को वह पुन: सहेली के साथ पहुंची। आरोप है कि बाबा उसे एकांत में झाड़-फूंक करने के लिए एक तीन मंजिला आश्रम के कमरे में ले गया। वहां सहेली को दूसरे कमरे में बैठा बाहर से कुंडी मार दी गई। इसके बाद बाबा ने दूसरे कमरे में महिला के साथ अंदर से दरवाजा बंद कर जबरन दुराचार किया.

रेप के बाद धमकाया

महिला ने बताया कि वह रोती सिसकती रही, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। हवस का शिकार बनाए बाबा ने धमकी दी कि इसकी जानकारी किसी को दी जान से मार दूंगा। डरी सहमी पीडि़ता सहेली के साथ हिम्मत जुटाकर चकिया कोतवाली पहुंची, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह वापस वाराणसी लौट गई.

अब चेले धमका रहे

काफी प्रयास के बाद 23 जनवरी को कोतवाली पुलिस ने दबाव में बाबा के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज किया। पीडि़ता ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद बाबा के चेले जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि कथित बाबा को पुलिस ने खुला संरक्षण दे रखा है।

बड़े नेताओं से संबंध

पीडि़त युवती ने तहरीर में आरोपित दुराचारी बाबा का संबंध भाजपा व सपा के बड़े नेताओं से होने की बात कही है। उधर, दुराचार के मामले में घिर चुके कथित पिन्टू बाबा वारदात सामने आने के बाद से ही गांधीनगर स्थित आश्रम छोड़कर फरार हैं.

पीडि़ता की तहरीर के आधार पर कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया जा चुका है। कथित बाबा की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। उसे जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.

मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर, चकिया कोतवाली

Posted By: Inextlive