बुनकर एवं छोटे-छोटे कारीगर देश की अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग बनारस के उत्पादों को घर बैठे ऑनलाइन खरीद फरोख्त करने का मौका

वाराणसी (ब्यूरो)देश के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट ने वाराणसी के कारीगरों, बुनकरों और नि:शक्त जनों को राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन वाराणसी, यूपी सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। इस भागीदारी के माध्यम से बनारसी साड़ी, हैंड मेड कालीन, जरदोजी शिल्प और हाथ से बनी दरी फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर 40 करोड़ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी.

फ्लिपकार्ट समर्थ कार्यक्रम प्रशिक्षण और समयबद्ध इंक्यूबेशन की मदद उपलब्ध कराएगा, जिससे कारीगरों, बुनकरों, नि:शक्तजनों और शिल्पकारों को ई-कॉमर्स के माध्यम से अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद मिलेगी। इस एमओयू पर हस्ताक्षर चौकाघाट स्थित पदम विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग विभाग, रजनीश कुमार चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर, फ्लिपकार्ट गु्रप की उपस्थिति में किए गए। कार्यक्रम में वाराणसी के कारीगरों, बुनकरों, नि:शक्त लोगों और शिल्पकारों को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए अतिथियों की ओर से सम्मानित भी किया गया.

बाजारों तक व्यापक पहुंच

केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि वर्तमान में एमएसएमई टेक्नोलॉजी की ताकत का इस्तेमाल करते हुए बाजारों तक व्यापक पहुंच बना रहे हैं। ई-कॉमर्स के जरिए देशभर में ग्राहक राज्य विशेष के विशिष्ट उत्पादों जैसे बनारसी साडिय़ों, हाथ के बुने कालीनों, जरदोजी क्राफ्ट, मैटल क्राफ्ट और हाथ की बनी दरियों को खरीदने में समर्थ बनते हैं। राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि बुनकरों एवं कारीगरों के उत्पादों को घर बैठे ऑनलाइन खरीद फरोख्त करने का इतना बड़ा कदम देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

बुनकर हैैं महत्वपूर्ण अंग

अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने कहा कि बुनकर एवं छोटे-छोटे कारीगर देश की अर्थव्यवस्था के बहुत बड़े एवं महत्वपूर्ण अंग है। फ्लिपकार्ट ने पिछले साल ऐसे ही कारीगरों के उत्पादों को 1600 करोड़ का बेचा है। फ्लिपकार्ट समर्थ, इन छोटे कारोबारों को फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस पर अपना कारोबार स्थापित करने में मदद करने के लिए सीमित समय के लिए इंक्यूबेशन, ऑनबोर्डिंग में सहायता, मुफ्त में कैटलॉग बनाने, मार्केटिंग से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराने, अकाउंट की देखभाल करने, कारोबार से जुड़ी अहम जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ वेयर हाउसिंग से जुड़ी मदद देता है.

Posted By: Inextlive