सेशन 2017-18 के लिए अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए होंगे टेस्ट

VARANASI

बीएचयू में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट लेवल कोर्स में एडमिशन के लिएऑल इंडिया लेवल पर होने वाले एंट्रेस टेस्ट की शुरुआत फ्0 अप्रैल से हो रही है। इसके तहत इस बार यूईटी कोर्सेज में एडमिशन के लिए फ् लाख क्क् हजार ब्8म् कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पीईटी कोर्स में क् लाख क्9 हजार भ्ख्ब् कैंडीडेट्स शामिल होंगे। बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।

टेस्ट के लिए पिछले साल की तरह इस वर्ष भी देश के क्म् शहरों में सेंटर बनाये गये हैं। इन शहरों में वाराणसी, लखनऊ, मिर्जापुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, भुवनेश्वर, बड़ोदरा (गुजरात), दीमापुर (नार्थइस्ट) चेन्नई, हैदराबाद, कोच्ची, भोपाल, गुवाहाटी शामिल है। यूईटी, पीईटी एंट्रेंस टेस्ट फ्0 अप्रैल से फ्क् मई ख्0क्7 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर कार्यक्त्रम अनुसार तीन शिफ्ट में क्त्रमश: फ‌र्स्ट शिफ्ट, (प्रात: 8 बजे से) आयोजित किया जा रहा है। टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड बीएचयू के एडमिशन वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। वीसी प्रो जीसी त्रिपाठी के निर्देशन में डॉ केपी उपाध्याय, कंटोलर ऑफ एग्जामिनेशन मनोज कुमार पाण्डेय, प्रो एसके उपाध्याय व डॉ एमआर पाठक के मार्गदर्शन में गठित टीम के देखरेख में तैयारियां पूरी की गयी हैं।

Posted By: Inextlive