- सात ज्योतिर्लिंग को जोड़ने और दर्शन कराने वाली ट्रेन के फेरों में हुई कटौती

सात ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के साथ दर्शन कराने वाली भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन के फेरों में कटौती की गई है। अब यह ट्रेन महाराष्ट्र न जाकर झांसी से ही लौट आएगी। वहां पर धार्मिक स्थलों को खोलने पर रोक होने के चलते टूर पैकेज में आंशिक परिवर्तन किया गया है। आइआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) की वेबसाइट पर या नजदीकी स्टेशन पर उसके आफिस से संपर्क करके दर्शनार्थी संशोधित पैकेज का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

आइआरसीटीसी ने इसी महीने 24 अगस्त से गोरखपुर से सात ज्योतिर्लिंग धाम की यात्रा का पैकेज लांच करने की घोषणा की थी। 13 दिनी पैकेज में उज्जैन, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ केवडि़या में स्टेच्यू आफ यूनिटी की सैर को भी शामिल है। यह 24 अगस्त को गोरखपुर से चलकर वाराणसी के रास्ते लखनऊ, कानपुर और झांसी से गंतव्य तक जाएगी। आइआरसीटीसी के पर्यटन प्रबंधक एएस पांडेय ने बताया कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल खोलने पर रोक से पैकेज में आंशिक परिवर्तन कर अवधि 13 दिन के बजाय नौ दिन कर दी गई है।

Posted By: Inextlive