- मंडुवाडीह में जमीन विवाद के दौरान एक पक्ष की महिलाओं ने पुलिस पर लाठी बरसाने का लगाया आरोप, तीन महिलाएं घायल

VARANASI: मंडुवाडीह के मढ़ौली में बुधवार की दोपहर एक विवादित जमीन के कुछ हिस्से पर पुलिस की मौजूदगी में उठ रही दीवार का विरोध करने पर दूसरे पक्ष की महिलाओं ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप है कि चांदमारी चौकी इंचार्ज समेत मंडुवाडीह थाने पर तैनात एक सिपाही ने उनको सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि वो पुलिस से जमीन की पक्की नापी कराने के बाद ही दीवार उठवाने की मांग कर रही थी। हालांकि एसओ मंडुवाडीह ऐसे किसी भी तरह के आरोप से इनकार कर रहे हैं।

आरोप है कि लखपत्तू वर्मा की मढ़ौली में साढ़े तेरह बिस्वा जमीन है। इसी के ठीक बगल में मिशनरी डायस की जमीन है। दोनों पक्ष अपनी जमीन को कम बताते हैं। पिछले दिनों इस पर खड़ी बाउंड्री वॉल गिर गई थी। जिसके बाद बुधवार की दोपहर डायस की जमीन के केयर टेकर दयाराम और सीताराम जमीन पर पुलिस की मौजूदगी में बाउंड्री उठवा रहे थे। इस दौरान घर पर कोई जेंट्स के न होने पर लखपत्तू के यहां मौजूद सुनरा देवी (म्0 वर्ष), शिवकुमारी देवी (ब्0 वर्ष) और तारा देवी (ख्8 वर्ष) ने मौके पर पहुंच इसका विरोध किया। इन महिलाओं का आरोप है कि इस दौरान चांदमारी चौकी इंचार्ज और एक सिपाही ने सुनरा व शिवकुमारी देवी को लाठी से पीटा और तारा देवी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। पीडि़त महिलाएं दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंडुवाडीह थाने के चक्कर काट रही हैं।

Posted By: Inextlive