रेडीमेड गारमेंट श्रृंगार की दुकानों पर रही भीड़ देर रात तक खुली रही दुकानें


वाराणसी (ब्यूरो)होली की रौनक रविवार को बाजार में देखने को मिली। आलम ये था कि बच्चे और युवा की नजर तरह-तरह के रंग, अबीर गुलाल पर रही तो महिलाएं साड़ी श्रृंगार और प्रसाधन की खरीदारी करने में व्यस्त रहीं। रविवार को दुकानों पर ग्राहकों की ठसाठस भीड़ देख दुकानदारों ने भी देर रात तक दुकानें खोलीं। किराना, रंग, गारमेंट्स, पिचकारी, पापड़ चिप्स, भांग, ठंडई से लेकर सभी में जमकर कारोबार हुआ। मार्केट के विशेषज्ञों की मानें तो इस बार होली का कारोबार 6 अरब के पार पहुंच गया।

जमकर की खरीदारी

दशाश्वमेध, गोदौलिया, लक्सा, नई सड़क, मैदागिन, गुरुबाग, मलदहिया की दुकानों पर ठसाठस भीड़ थी। वहीं, दालमंडी में आम दिनों की अपेक्षा दुकानों पर काफी भीड़ थी।

रेडीमेड में बंपर कारोबार

रेडीमेड की दुकानों पर साड़ी, लेडीज सूट, बच्चों के लिए जींस पैंट, शर्ट की जमकर खरीदारी हुई। वहीं शोरूम्स में चल रहे आफर्स को भी ग्राहकों ने जमकर भुनाया। गारमेंट्स के कारोबारियों की मानें तो इस बार कपडृे का मार्केट बूम पर था। दो अरब से अधिक का गारमेंट्स का कारोबार हुआ। यहां से पूर्वांचल के जिलों तक सप्लाई की गयी.

नमकीन भी मालामाल

नमकीन की दुकान हो या फिर मिठाई की सभी जगह ग्राहकों की भीड़ थी। वहीं विशेश्वरगंज मंडी में पापड़ चिप्स के अलावा घी-तेल के दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ चपी रही। खरीदारी इतनी हुई कि कई दुकानों पर स्टाक कम पड़ गया। तेल, घी के अलावा मेवा मसाला भी लोगों ने खरीदा.

मुखौटा, टोपी भी खूब बिके

पिचकारी, रंग-अबीर, गुलाल, मुखौटा, टोपी की दुकानों पर बच्चे अपने पापा-मम्मी के साथ खरीदारी के लिए पहुंचे। खासकर ग्राहकों की भीड़ देख पटरी व्यवसायी काफी गदगद थे। सिगरा, रथयात्रा गुरुबाग, मलदहिया, दशाश्वमेध, नई सड़क के किनारे लगी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ से पटा रहा। भीड़ के चलते गोदौलिया, नई सड़क, लक्सा, गुरुबाग, बांसफाट में जाम की स्थिति बनी रही.

लेडीज कपड़ों के अलावा पुरुषों ने कपड़ों की खरीदारी में दिलचस्पी दिखायी। पिछले एक हफ्ते से मार्केट ने रफ्तार पकड़ी.

श्री नारायण खेमका, गारमेंट बिजनेसमैन

मार्च के अंत में त्योहार पडऩे की वजह से लोगों ने दिल खोलकर त्योहार पर पैसा खर्च किया। हर सेक्टर में कारोबार हुआ.

अशोक जायसवाल, बिजनेसमैन

मेवा मसाला का भाव स्थिर रहा। होली भी ऐसे सबसे बड़ा त्योहार है। इसमें हर लोग खरीदारी करते हैं.

दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष, किराना व्यापार मंडल

होली का मार्केट इस बार ठीक रहा। पिचकारी, रंग से लेकर सभी बाजारों में भीड़ रही.

अशोक कसेरा, किराना कारोबारी

Posted By: Inextlive