नगर निगम व वेस्ट साल्यूशन्स प्रा.लि. में अनैतिक साठगांठ का लगा आरोप सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने की अफसरों पर कार्यवाही की मांग

वाराणसी (ब्यूरो)विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दौरान सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने नगर निगम एवं वाराणसी वेस्ट साल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड में अनैतिक साठगांठ का आरोप लगाया। बनारस में मैकेनाइज्ड रोड स्वीङ्क्षपग, सार्वजनिक टायलेट क्लीङ्क्षनग व डोर टू डोर कूड़ा उठान प्रक्रिया में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

2020 में हुआ एग्रीमेंट

उन्होंने कहा कि वाराणसी नगर निगम व वाराणसी वेस्ट साल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड के बीच वर्ष 2020 में एग्रीमेंट हुआ जो नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, मैकेनाईज्ड रोड स्वीङ्क्षपग व मैकेनाईज्ड सार्वजनिक टायलेट क्लीङ्क्षनग आदि के लिए था। इस कन्शेसन एग्रीमेंट के आर्टिकल-12 के अनुसार वाराणसी नगर निगम द्वारा वाराणसी वेस्ट सोल्यूशंस को मैकेनाईज्ड रोड स्विङ्क्षपग के लिए प्रति किलोमीटर-प्रतिदिन लगभग 2600 रुपये दिए जा रहे हैं जबकि सामान्य तौर पर यह खर्च 600 से 700 रुपये प्रति किलोमीटर-प्रतिदिन अन्य नगर निगमों द्वारा दिया जाता है।

ऊंची दर पर भुगतान

वाराणसी नगर निगम द्वारा सामान्य दर से ऊंची दर पर वाराणसी वेस्ट सोल्यूशंस को भुगतान बड़े भ्रष्टाचार को इंगित करता है। एग्रीमेंट के अनुसार डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए वाराणसी नगर निगम ने वाराणसी वेस्ट साल्यूशंस को प्रति यूनिट अर्थात प्रति परिवार/प्रति माह 94 रुपये की दर से चार लाख यूनिट के लिए 3.76 करोड़ रुपये प्रति माह अदा की जा रही है जो सामान्य दरों (जो कि लगभग 40 से 50 रुपये प्रति परिवार/प्रति माह होती है) से बेहद ज्यादा है।

सामान्य से है अधिक

इसी प्रकार सार्वजनिक टायलेट की मैकेनाईज्ड क्लीङ्क्षनग के लिए 14809 रुपये प्रति टायलेट प्रति माह की दर से वाराणसी नगर निगम द्वारा वाराणसी वेस्ट साल्यूशंस को अदा किया जा रहा है जो लगभग 500 रुपये प्रतिदिन प्रति टायलेट है। एग्रीमेंट अनुसार 75 सार्वजनिक टायलेट की क्लिङ्क्षनग एक दिन होनी है और अगले 75 की अगले दिन। इस प्रकार यह दर लगभग 1000 रुपये प्रति टायलेट प्रतिदिन हो जाती है जो सामान्य दरों से बहुत ज्यादा है.

Posted By: Inextlive