हैवी डीएल बनवाने के नाम पर अधिक पैसा मांगने का वीडियो हुआ था वायरल आरटीओ ने टीसी को भेजी प्राथमिक जांच रिपोर्ट पुलिस ने शुरू की विवेचना

वाराणसी (ब्यूरो)हैवी ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस बनवाने के नाम पर 6500 रुपये मांगने पर संभागीय निरीक्षक (आरआइ) पीयूष कुमार ने लालपुर पांडेयपुर थाने में जनसेवा केंद्र संचालक आरके पटेल उर्फ गुड्डू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने उप निरीक्षक हर्ष मणि तिवारी को विवेचना करने का निर्देश दिया है। उधर, सहायक संभागीय अधिकारी (प्रशासन) ने जांच शुरू कर दी है। परिवहन विभाग में काम कराने के नाम पर पैसा वसूलने और विभाग की छवि बिगाडऩे वालों के खिलाफ परिवहन आयुक्त (टीसी) चंद्रभूषण ङ्क्षसह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है। कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध होने पर उनके खिलाफ भी रिपोर्ट मांगी है.

मनमाना पैसा वसूला जा रहा

चौकाघाट स्थित परिवहन कार्यालय (विस्तार पटल) के बाहर लर्निंग, परमानेंट, नवीकरण, डुप्लीकेट के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर जारी एक वीडियो में जनसेवा केंद्र संचालक हैवी ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस बनवाने के नाम पर एक अभ्यर्थी से 6500 रुपये मांग रहा है जबकि हैवी डीएल की फीस एक हजार रुपये है। वह दावा कर रहा है कि अतिरिक्त पैसा परिवहन विभाग के आरआइ और कर्मचारी को देता है। सर्टिफिकेट यानी प्रमाणपत्र के लिए मोटर ट्रेङ्क्षनग सेंटर को भी देना पड़ता है। इधर, प्राथमिक जांच रिपोर्ट आरटीओ शिखर ओझा ने परिवहन आयुक्त को भेज दी है.

हैवी डीएल के नाम पर अधिक पैसा मांगने की जांच की जा रही है। साथ ही जन सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। दोषियों के किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ (प्रशासन)

Posted By: Inextlive