-जिम्मेदार विभागों को नदियों को प्रदूषण से मुक्त कराने का आदेश

-बनारस में नदियों की दुर्दशा देख एनजीटी टीम हुई थी नाराज

VARANASI

वरुणा और असि नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए अगर जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया तो उन पर जुर्माना भी लग सकता है। पूर्व में एनजीटी ने नदियों में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार गोरखपुर नगर निगम पर पांच लाख का जुर्माना ठोका है।

जिला प्रशासन ने किया आगाह

गंगा सहित वरुणा व असि नदी में बहते मलजल व किनारे की हरित पट्टी को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी का रुख सख्त है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने संबंधित अफसरों को आगाह भी कर दिया है कि नदियों को प्रदूषण से मुक्त करें। इसके लिए एक माह की मोहलत देते हुए कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है, जिसमें कार्रवाई की हर रिपोर्ट एनजीटी मुख्यालय भेजने का आदेश भी जोड़ा है।

नदियों में बह रहा गंदा पानी

बनारस में गंगा की सहायक नदियां वरुणा व असि का हाल यह है कि इनमें गंदगी बजबजा रही है। घरों का गंदा पानी बह रहा है। किनारे पहुंचने पर तेज दुर्गध उठ रही है जिस कारण दो पल गुजारना मुश्किल है। नदियों की दुर्दशा देख एनजीटी टीम बेहद नाराज हुई थी। उन्होंने हालात सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive