-कांग्रेसजन बोले, लोकार्पण के इंतजार में पुल पर आवागमन रोकना उचित नहीं

VARANASI

मंडुआडीह आरओबी को खोले जाने की मांग को लेकर कांग्रेसजन महमूरगंज में सत्याग्रह पर बैठ गए हैं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जाम से निजात के लिए पुल का निर्माण तो हो गया लेकिन इसे अभी तक खोला नहीं गया। यह भी नहीं बताया जा रहा कि पुल पर आवागमन क्यों बंद कर दिया गया है? सिर्फ लोकार्पण के लिए पुल पर आवागमन रोकना उचित नहीं।

इस दौरान पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि मंडुआडीह आरओबी खोलने में देरी को लेकर सत्याग्रह किया जा रहा है। इसके बाद क्रमवार पेट्रोल-डीजल मूल्य की वृद्धि कर मची लूट, गंगा सफाई में नाकाम, शैक्षणिक व सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग, सड़क-सफाई-पेयजल व्यवस्था में विफल, काशी को जुमलों से छलने वाली भाजपा की केंद्र-प्रदेश सरकारों व नगर निगम सत्ता के कुशासन के विरुद्ध कांग्रेस का जनजागरण सत्याग्रह जारी रहेगा। सत्याग्रह में पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्र, पूर्व विधायक अजय राय, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, विजय शंकर मेहता, बैजनाथ सिंह, शैलेंद्र सिंह, राकेशचंद शर्मा, रामसुधार मिश्र, जितेंद्र सेठ आदि मौजूद हैं। आयोजन का संयोजन पूर्व पार्षद पून्नू लाल बिंद ने किया।

Posted By: Inextlive