मेयर मृदुला जायसवाल ने शहर के सभी 90 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस पर नगर आयुक्त ने रविवार को वृहद सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया है. इसके अलावा कचरा उठान से लेकर मलबा उठान के लिए अतिरिक्त वाहनों की तैनाती की जाएगी.

वाराणसी (ब्यूरो)। सामान्य दिनों की अपेक्षा दीपावली पर घरों से दस गुना ज्यादा कूड़ा निकालता है। एक सप्ताह पहले से ही घरों में सफाई शुरू हो जाती है। इसके चलते गली-मुहल्लों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

सुबह से शुरू होगा अभियान
मेयर ने नगर आयुक्त प्रणय सिंह से कहा कि दीपावली पर्व पर सामान्य दिनों की अपेक्षा घरों से अधिक कूड़ा निकलता है। यह विशेष सफाई अभियान सुबह से चलेगा। विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए वह स्वयं में भ्रमण करेंगी। मेयर के निर्देश के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.एनपी सिंह ने अपने मातहत सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह विशेष तौर पर दीपावली के विशेष पर्व को देखते हुए रविवार को अपने तैनाती वार्डों में सभी जरूरी संसाधनों व वाहनों के साथ उपस्थित होकर सफाई का कार्य कराएंगे।

सफाईकर्मियों को रविवार को नहीं मिलेगी छूट्टी
अभियान को सफल बनाने के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी सफाईकर्मियों की रविवार की छूट्टी रद्द कर दी है। इसके लिए सभी सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को दिशा निर्देश जारी किया गया है।

नोडल अधिकारी देंगे सफाई की रिपोर्ट
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने वार्डों में तैनात सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह शत-प्रतिशत अपने क्षेत्रों में उपस्थित होकर सफाई, सीवर, अतिक्रमण, जल भराव, मलबा आदि का निस्तारण कराते हुए इसकी रोजाना रिपोर्ट अपने निरीक्षण आख्या में पूर्ववत की तरह भेजें।

Posted By: Inextlive