VARANASI

डीएलडब्ल्यू को पहली बार चार साल का लक्ष्य एक साथ प्राप्त हुआ है। यह डीएलडब्ल्यू के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। भारतीय रेलवे की प्रमुख उत्पादन इकाई डीरेका को अगले चार साल में 1000 हजार इलेक्ट्रिक लोको का उत्पादन करना है। उत्पादन लक्ष्य में वृद्धि को देखते हुए डीरेका ने स्थानीय उद्योगों को विक्रेता के रूप में विकसित करने की पहल की। इसके लिए शुक्रवार को डीरेका में ऑफिसर्स के साथ उद्यमियों की मीटिंग हुई। बैठक में इलेक्ट्रिक रेल इंजन के कलपुर्जो के बारे में व्यापक जानकारी दी गयी एवं उद्योगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

Posted By: Inextlive