- ट्रैफिक नियमों को बढ़ावा देने के लिए एसएसपी संग एसपी ट्रैफिक उतरे सड़क पर, शेरवानी पहनकर बाइक से फर्राटा भर रहे दूल्हे को पुलिस ने रोका, नहीं पहना था हेलमेट - कइयों को सिखाया ट्रैफिक नियम का पाठ, सही नियम से चलने वालों को बनाया ट्रैफिक एंबेस्डर 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब अभी नये जीवन की शुरुआत किए संजय को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। संजय किसी बड़े अपराध में नहीं बल्कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण पुलिस की रडार पर आ गया। दरअसल सोनिया के संजय की मंगलवार को गाजे-बाजे के बीच शादी हुई। शादी के बाद ही उसे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के दौरान मलदहिया पर ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया। हुआ कुछ यूं दरअसल संजय दुल्हन को विदा कराकर ससुराल लाने के बाद शेरवानी पहने बाइक से बड़ा गणेश स्थित अपनी ननिहाल गए थे पूजा करने। उसके बाद वह गंगा पूजन के लिए अपने घर निकला। मलदहिया पर पुलिस ने यातायात माह के दौरान प्रत्येक बुधवार को 'हेलमेट-सीट बेल्ट डे' अभियान चला रखा था। टीएसआई अविचल पांडेय की नजर बाइक से फर्राटा भर रहे दूल्हे राजा यानि संजय पर पड़ी और उन्हें रोक लिया। उसके बाद मौके पर मौजूद एसएसपी आरके भारद्वाज ने संजय समेत बिना हेलमेट के पकड़े गए बाइक सवारों को यातायात का पाठ पढ़ाया। संजय को लेकर एसएसपी भी खासे मुस्कुराते दिखे। संजय से कहा कि अब आप पर माता-पिता के साथ ही पत्नी की भी जिम्मेदारी आ गई है। एसएसपी ने वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए संजय से भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करने की उम्मीद जताई। साथ ही संजय को तीस मिनट की एक फिल्म भी दिखाई कि कैसे नियमों का उल्लंघन करने पर लोग अपनी जान से हाथ धो देते हैं। शर्म से पानी - पानी हुए संजय ने भी वादा किया कि वे अब यातायात के नियमों का पालन करेंगे। स्टीकर लगाकर किया प्रोत्साहित हेलमेट-सीट बेल्ट डे अभियान के तहत बुधवार को एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने मलदहिया चौराहे पर अभियान चलाया। शुभारंभ करने पहुंचे एसएसपी आरके भारद्वाज ने नियमों का पालन करने वाले वाहन सवारों को ट्रैफिक एंबेस्डर का स्टीकर लगाया। इस दौरान कुल 360 लोग ऐसे मिले जो सुरक्षित सफर कर रहे थे। वहीं नियमों को तोड़ने वालों की संख्या 610 रही। अभियान के दौरान सीओ ट्रैफिक अर्जुन सिंह, टीआई जगत चौरसिया समेत अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive