varanasi: पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ल. के यौमे वेलादत की खुशियां शहर में दिखायी देने लगी हैं. उनकी पैदाइश का जश्न मनाने के लिए शहर के चौराहे मस्जिद सज धज के साथ तैयार हो रहे हैं. हर जगह जगमगाते झालरों की सजावट की जा रही है. मुस्लिम बहुल इलाकों की रौनक कुछ अलग ही दिखायी दे रही है. नई सड़क बेनियाबाग दालमंडी मदनपुरा रेवड़ीतालाब कचहरी आदि प्लेसेज पर की गई आकर्षक सजावट हर आने जाने वाले को अपनी ओर खींच रही है.


जमकर हो रहा है अभ्यास ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर जलसों व नातिया कलाम का आयोजन किया जायेगा। इस दिन को कौमी एकता पर्व  के रूप में मनाने की तैयारी है। शनिवार की रात कई स्थानों पर जलसा व नातिया कलाम की अंजुमनों ने सामूहिक अभ्यास किया। मरकजी यौमुन्नबी कमेटी की ओर से दालमंडी स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में अंजुमनों ने विशेष अभ्यास को अंजाम दिया। दावते इस्लामी की ओर से हकाकटोला में जश्न ईदमिलादुन्नबी के जश्न का आयोजन किया गया। कार्यकम में बतौर चीफ गेस्ट मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने शिरकत की। जश्न आमदे रसूल कल
आल इंडिया जमाते रजाए मुस्तफा के तत्वावधान में 13 जनवरी की रात एशा की नमाज के बाद रेवड़ीतालाब मुख्य मार्ग पर जश्न आमदे रसूल मनाया जाएगा। हाजी मोहम्मद फाइज ने बताया कि एशा की नमाज के बाद जलसा शुरू होकर भोर तक चलेगा। इसमें मुल्क के नामचीन उलेमा की तकरीर होगी। इसमें देश के विभिन्न भागों से आये शायर अपना कलाम पेश करेंगे।

Posted By: Inextlive