आईएमडी ने जारी किया था दो दर्जन जिलों में बारिश और तूफान के लिए येलो अलर्ट बारिश नहीं होने से उमस व गर्मी चरम पर

वाराणसी (ब्यूरो)भारतीय मौसम विभाग का अनुमान रविवार को भी ध्वस्त हो गया। आईएमडी ने हाल में आसार जताया था कि बनारस समेत यूपी के दो दर्जन से अधिक जनपदों में तेज बारिश के साथ तूफान आएगा। हुआ इसके ठीक उलट। रविवार को सुबह से तेज धूप निकली और वातावरण में आद्र्रता होने की वजह से उमस के मारे पब्लिक बेहाल हो गई। वहीं, मौसम विज्ञानी का कहना है कि मानसून ट्रफ के खिसकने से आगामी तीन दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं नजर आ रही है। हालांकि, इस अवधि में हल्की-फुल्की बारिश की फुहारें पड़ सकती है। सोमवार को दिन का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35 और मिनिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह से चढऩे लगा पारा

शहर में सुबह से बादल आकाश में मंडरा रहे थे। लेकिन दिन चढऩे के साथ धूप की भी गर्माहट बढ़ती जा रही थी। सुबह ग्यारह बजे तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहा और दोपहर के बाद उमस ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। वातावरण में आद्र्रता 70 फीसदी से अधिक होने पर चिपचिपाहट से लोगों परेशान दिखे। हवा महज पांच से आठ किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी। इस वजह से गर्मी पर उमस ने जोर किया हुआ था.

पड़ सकती हैैं बौछारें

प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि मानसून ट्रफ के अब साउथ की ओर शिफ्ट होने से चालू सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद बहुत कम है। ट्रफ लाइन मैदानी इलाकों में काफी पतली होती जा रही है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक इफेक्ट भी असर कर रहा है। इससे मैदानी इलाकों की मैक्सिमम नमी शिफ्ट हो रही है। ऐसी परिस्थिती में हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार हैैं।

उमस से बढ़ाई सबकी परेशानी

सावन महीने का अंतिम सोमवार होने की वजह से भोले बाबा और गंगा के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से कांवडिय़ों का आना जारी है। ऐसे में तीखी धूप और उमस ने कांवडिय़ों को काफी परेशान किया। बारिश नहीं होने से सड़कों से धूल उड़ रही है और कंकड़-बजरी के पांव में चुभने से पैदल यात्रा करने आए कांवडिय़ों को दिक्कत हो रही है। वहीं, उमस और गर्मी से बुजुर्ग, नवजात, बच्चे व युवाओं का भी हाल बेहाल रहा।

एक नजर में बारिश के आसार

दिन आसार

सोमवार बादल

मंगलवार बादल

बुधवार 40 फीसदी बारिश

गुरुवार 50 फीसदी बारिश

शुक्रवार 60 फीसदी बारिश

Posted By: Inextlive