- पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

¨सगरौली में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची मध्य प्रदेश की पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में शिवपुर पुलिस ने गुरुवार को रमेश सिंह समेत पांच आरोपितों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र यादव की अदालत में पेश किया। इसी दौरान एमपी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपित रमेश सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अदालत से अपील की। अदालत ने प्रार्थना पत्र को इस आधार पर नामंजूर कर दिया कि आरोपित को शिवपुर थाने में दर्ज मुकदमे में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। अदालत ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस क्षेत्राधिकार रखने वाले न्यायालय से अभिरक्षा वारंट पाने के लिए प्रार्थना पत्र दे सकती है।

अभियोजन के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस ने ¨सगरौली थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित रमेश सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार सुबह शिवपुर स्थित उसके आवास पर पहुंची थी। आरोप है कि जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर शिवपुर थाने ला रही थी तो उसी दौरान आरोपित के परिवारीजन हमला कर दिया था। जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर समेत एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

Posted By: Inextlive