पूर्वांचल का एम्स है एसएस हॉस्पिटल बीएचयू. सिर्फ स्टेट ही नहीं आसपास के प्रदेशों व देशों से यहां लोग बेहतर ट्रीटमेंट की आस में आते हैं. यहां उनकी यह आस पूरी भी होती है. लेकिन एसएस हॉस्पिटल के एचीवमेंट्स में दलाल लगा रहे हैं बट्टा. जी हां हॉस्पिटल में दलाल काफी एक्टिव हैं. हाल में पिछले दिनों बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने रेड कर कुछ दलालों को पकड़ा भी है. कुछ दलाल तो मेडिकल रिप्रेजेंटिव्स के छद्म वेश में एक्टिव हैं. उनके कारनामों से वास्तविक मेडिकल रिप्रेंजेटिव्स की इमेज भी खराब हो रही है. इससे निजात के लिए बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने एक खास तैयारी की है. बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. एके जोशी ने एसएस हॉस्पिटल के एमएस से मेडिकल रिप्रेजेंटिव्स के टाइम को फिक्स कराने की पहल की है.


ताकि हो सके पहचान चीफ प्रॉक्टर ऑफिस से बाकायदा एक लेटर हॉस्पिटल के एमएस को भेजा गया है। इसमें उनसे एमआर का टाइम फिक्स करने की बात कही गयी है। लेटर में उनके लिए दोपहर एक बजे के बाद डॉक्टर्स से मिलने का समय निर्धारित करने की बात है.  मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के डॉक्टर्स से मिलने का टाइम फिक्स हो जाने से असली और नकली की पहचान आसानी से की जा सकेगी। कोई भी एमआर ओपीडी के समय डॉक्टर्स से नहीं मिल पाएगा। इससे ओपीडी के समय एमआर का चोला ओढ़े दलालों की पहचान आसान हो जाएगी। गोपनीय तरीके से रखी जा रही नजर
चीफ प्रॉक्टर प्रो। एके जोशी बताते हैं कि हॉस्पिटल में कुछ ऐसे लोगों की पहचान भी की गयी है, जो एमआर नहीं हैं। लेकिन उनकी वेशभूषा एकदम उनके जैसी ही है। ऐसे लोगों पर गोपनीय तरीके से नजर रखी जा रही है। एमआर जैसे एक अच्छे प्रोफेशन को कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं। बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन जल्द ही ऐसे लोगों को पकड़ कर हॉस्पिटल को दलालों से मुक्त कराएगा।

Posted By: Inextlive