नवरात्र और रोजा-रमजान के चलते फ्रूट्स के दामों में तेजी 40 रुपए दर्जन बिकने वाला केला जा पहुंचा 65 के पार रूस-यूक्रेन वार की वजह से डेट्स के दाम बढ़े डेट्स और फलों के दाम बढऩे में टेम्प्रेचर का टेरर भी बड़ा फैक्टर

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में पड़ रही कड़ाके की गर्मी, नवरात्रि और रमजान को लेकर फलों के दाम आसमान छू रहे हैैं। नवरात्र व रमजान को लेकर मार्केट में फलों के थोक व फुटकर बिक्री में पब्लिक हाई रेट पर फल खरीदने पड़ रहे हैैं। होली के बाद त्योहार बीतने के बाद से ही फलों के फुटकर रेट में कमी आई थी। लेकिन, नवरात्रि पर फुटकर फलों के दामों में तेजी देखी जा रही है। इस समय हर फलों के दामों में 20 रुपए से लेकर 25 रुपए की तेजी देखी जा रही है। वहीं, डेट्स की कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

खीरा व खरबूज भी महंगे

फलों का बाजार पहले से अधिक चढ़ा हुआ है और व्रत के फलों से लेकर सीजनल फल और जायद की खीरा, ककड़ी, खरबूज और तरबूज की भी खूब बिक्री हो रही है। इस लिहाज से फलों के अलावा व्रत के अन्य सामग्री पर भी असर पड़ा है। वहीं दूध के भाव दो रुपये अधिक होने की वजह से दूध और उससे बने पदार्थ के भावों पर महंगाई का असर पड़ा है। माना जा रहा है कि जल्द ही दामों में और भी इजाफा शुरू हो जाएगा। गर्मी के चलते फलों की कीमतों में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। बाजार में अभी व्रत और फलाहार के दामों में अधिकता है। साथ रमजान को लेकर भी फलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

फुटकर फलों के रेट

सेब- 130 से 150 रुपए किलो

संतरा -75 से 85 रुपए प्रति किलो

अंगूर पीला- 70 से 80 रुपए किलो

अंगूर काला-80 से 90 रुपए किलो

आम-210 रुपया किलो

कीवी -200 रुपए प्रति किलो मुसम्मी-65 रुपया किलो

अनार-120 से लेकर 130 रुपए किलो

केला 60 से 70 रुपए दर्जन,

पपीता-50 रुपया पीस

बाटरमेलन-40 रुपया पीस

नींबू- 10 रुपए प्रति पीस

खजूर 20 फीसदी महंगा

रमजान से पहले ही खजूर के दाम बढ़ गए हैं। खजूर के दामों में 20 फीसदी का उछाल आया है। रमजान पर खजूर का उपभोग बढऩे से इसकी बिक्री भी बढ़ जाती है। ऐसे में खजूर के दामों में वृद्धि से से रोजेदारों को जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी।

डेट्स के किस्मों के दाम

1 किलो कलमी खजूर के लिए थोक प्राइस 280- 400 रुपये रहेगा। वहीं, अजावा खजूर के लिए 680- 720 रुपये एक किलो के हिसाब से देने होंगे। 1 किलो अंबर खजूरों के लिए 770 से 810 रुपये कीमत रहेगी.

Posted By: Inextlive