पुलिस कारण जानने के लिए खंगाल रही मोबाइल और लैपटॉप

वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू में पढऩे वाले 28 साल के स्टूडेंट भगवान सिंह ने सुसाइड कर लिया। एमटेक में पढऩे वाला स्टूडेंट विश्वेश्वरैया हॉस्टल में रहता था। हॉस्टल में उसका शव पंखे के सहारे लटकता मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि भगवान सिंह प्लेसमेंट न होने से परेशान था। पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया है.

सेंकेंड ईयर का स्टूडेंट

स्टूडेंट भगवान सिंह, हाथरस में थाना हसाय क्षेत्र के पिछौती गांव का रहने वाला था। उसके पिता कृष्ण कुमार सिंह खेती करते हैं। दोस्तों और प्रोफेसर्स ने बताया कि भगवान सिंह के दोनों भाई वैज्ञानिक हैं। एक डीआरडीओ और दूसरा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में है। भगवान आईआईटी-बीएचयू में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से एमटेक सेकंड ईयर में पढ़ रहा था। वह विश्वेश्वरैया हॉस्टल में पहले मंजिल पर कमरा नंबर 228 में रहता था.

शक होने पर गेट खुलवाया

भगवान ने फांसी शनिवार को दिन में ही लगा ली थी, मगर कमरा बंद होने पता नहीं चल सका। देर रात जब दूसरे छात्रों को अनहोनी का शक हुआ तो उन्होंने किसी तरह गेट खोला। अंदर रस्सी के सहारे पंखे से शव लटक रहा था। स्टूडेंट्स ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। शनिवार देर रात फांसी की सूचना पर लंका थाना समेत कई अधिकारी विश्वश्वरैया हॉस्टल पहुंचे.

सेलेक्शन लिस्ट में नाम नहीं

पिता कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले प्लेसमेंट का रिजल्ट घोषित हुआ था। इसमें बेटे का सेलेक्शन नहीं हुआ था। इस वजह से वह काफी टेंशन में था। डिपार्टमेंट के छात्रों ने कहा, प्लेसमेंट हुआ था, मगर कंपनी और पैकेज उसके मन मुताबिक नहीं मिला था। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो। संतोष कुमार ने कहा कि यह हमारे विभाग का एक बहुत बड़ा लॉस है। जल्द ही वह अपनी थीसिस विभाग में सबमिट करने वाला था.

मोबाइल और लैपटॉप की जांच

एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि वह प्लेसमेंट न होने से परेशान था। अपने दोस्तों से वह अक्सर इस पर बातचीत करता था। आशंका है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मोबाइल-लैपटॉप की जांच के लिए उसे जब्त किया गया है.

Posted By: Inextlive