पिछले एक सप्ताह के अंदर वाराणसी कमिश्नरेट में सामने आए तीन केस चार दिन पहले चौक इलाके में व्यापारी से पुलिस वाले बन बदमाश लूट ले गए थे आठ लाख सोमवार को शिवपुर में लुटेरों ने खुद को पुलिस बता महिला के उतरवा लिए थे गहने मंगलवार को दुर्गाकुंड में आए बदमाशों ने भी महिला को डरा कर उतरवा लिए जेवर

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में पुलिस वाले बन लूट का सिलसिला चल पड़ा है। चार दिन पहले चौक इलाके में बदमाशों ने खुद को पुलिस बताते हुए व्यापारी के आठ लाख लूट लिए थे। सोमवार को शिवपुर इलाके में भी खुद को पुलिस बताते हुए बदमाशों ने वृद्ध महिला के जेवर उतरवा लिए थे। मंगलवार को दुर्गाकुंड में भी ठीक ऐसी ही वारदात सामने आई जब बदमाशों ने सरकार का आदेश बताते हुए महिला के जेवर उतरवाए और लेकर फरार हो गए.

उतरवा लिए गहने

मंगलवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र की दुर्गाकुंड चौकी क्षेत्र के गुरुधाम बैंक ऑफ बड़ौदा के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला मालती उपाध्याय को रोका। उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताते हुए कहा कि सरकार का आदेश है कि जो भी सोना पहने हुए हो, उनसे उतरवा दो। बदमाशों ने महिला की चेन, कंगन और अंगूठी उतरवाई और लेकर फरार हो गए।

जा रही थीं बैंक

मालती ने बताया कि वह बढ़हर कोठी की निवासी हैं। गुरुधाम कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकालने जा रही थीं। बैंक के पास पहुंची ही थीं कि दो युवकों ने रोक लिया और कहा कि सरकार का आदेश है कि जो सोना पहने दिखे उतरवा लो। इसके बाद उन दोनों ने मेरे हाथ में से सोने के कंगन, चेन और अंगूठी उतरवा ली और फरार हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त महिला से पूछताछ के बाद घटनास्थल का मुआयना किया.

पुलिस बता दिया था झांसा

सोमवार को शिवपुर थानाक्षेत्र में भी बदमाशों ने 60 वर्षीय महिला से खुद को पुलिस वाला बताकर डेढ लाख की चैन हथिया ली थी। महिला से कंगन और कान की बाली भी उतराने को कहा था, लेकिन छोटे होने के कारण वह उतार नहीं पाई थी। घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत की तो पुलिस जांच में जुटी.

चेकिंग कह व्यापारी को लूटा

बीते 24 मार्च को शहर के चौक थाना क्षेत्र के कबीरचौरा इलाके में दिनदहाड़े 8 लाख रुपए गाजीपुर के व्यापारी से बैग चेकिंग के नाम पर बदमाश छीन ले गए थे। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। गाजीपुर के दिलदार नगर का किराना कारोबारी तबरेज अहमद वाराणसी में खरीदारी करने के लिए 14 लाख रुपए ले कर आया था। वाराणसी में कई जगहों पर खरीदारी करने के बाद आटो में बैठ कर अकेले कबीरचौरा मार्ग पर पहुंचा। वहां दो लोग दौड़ते हुए आए और हाथ देकर आटो रुकवाया। उन्होंने कि तुम को चेकिंग के लिए आवाज दे रहे थे, सुनाई नहीं दे रहा था और पूछताछ करने के दौरान ही मारने लगे। इस बीच 8 लाख रुपए लेकर भाग निकले.

पुलिस कमिश्नर ने की थी अपील

कबीरचौरा में व्यापारी से लूट के बाद व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद बनारस के पुलिस आयुक्त ए। सीतश गणेश ने शहर वासियों से अपील जारी करते हुए कहा था कि पूछताछ के दौरान यदि किसी प्रकार का संदेह हो तो तुरंत परिचय पत्र मांगें एवं नजदीकी थाने को फोन करें। सर्तकता से ही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है.

Posted By: Inextlive