-शहर के बिजी इलाकों में रोड किनारे खड़े होने वाले वाहन बन रहे जाम की बड़ी वजह

-पब्लिक हो रही परेशान तो भी कंसर्निग डिपार्टमेंट का नहीं जा रहा ध्यान

-कई सड़कों पर बनाये गए गैंगवे को लेकर भी नहीं फॉलो हो रहा कोई नियम कानून

VARANASI:

Spot-1

लंका चौराहा सिटी के सबसे बिजी चौराहों में शामिल है। बीएचयू समेत कई बड़े हॉस्पिटल्स होने के कारण यहां हर वक्त लोगों का आना-जाना रहता है लेकिन इस बिजी चौराहे पर लगने वाले जाम से पब्लिक बेहाल है। इस जाम की वजह है चौराहे के चारों ओर बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले वाहन। जिसके कारण यह रोड हर वक्त ब्लाक दिखता है।

Spot-2

मैदागिन से कबीरचौरा की ओर जाने वाला रास्ता सकरा है। इसके बाद यहां डिवाइडर बनने से हालात और खराब हो चुके हैं। बची खुची हालत यहां रोड किनारे खड़े होने वाले वाहनों ने खराब कर रखी है। इललीगल ऑटो स्टैंड और क्षेत्र में लगने वाली दुकानों के बाहर वाहनों के खड़ा किये जाने से ये इलाका पूरे दिन में जाम में फंसकर कराहता रहता है।

अपने शहर बनारस में जाम लगना आम हो चुका है लेकिन ये जाम क्यों लगता है इस पर कंसर्निग डिपार्टमेंट की ओर से कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। इस समस्या को उठाकर आई नेक्स्ट अपने अभियान को आगे बढ़ा रहा है। आज हम जाम की वजह बने अतिक्रमण और स्मूद ट्रैफिक में सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहे रोड साइड खड़े होने वाले वाहनों का जिक्र कर रहे हैं। शहर के हर इलाके में पब्लिक को इसके चलते परेशानी फेस करनी पड़ रही है। इसके बावजूद इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं निकाला जा रहा है।

कौन लेगा एक्शन?

-शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रैफिक व सिविल पुलिस को रोड किनारे खड़े होने वाले वाहनों का चालान व उसे जब्त करने की कार्रवाई का है अधिकार।

- रोड साइड खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ व्हील क्लैंप और चस्पा चालान की कार्रवाई भी की जाती है।

-कुछ दिनों पहले तक ट्रैफिक पुलिस डेली क्00 से ज्यादा वाहनों के खिलाफ चस्पा चालान की कार्रवाई कर रही थी।

- थाना लेवल पर फैंटम दस्ते को व्हील क्लैंप की कार्रवाई करने का है आदेश।

- इसके लिए हर थाने को तीन से चार व्हील क्लैंप दिए गए हैं।

- इसके बाद भी पुलिस ये कार्रवाई करने से बच ही रही है।

- जिसका फायदा उठाते हैं लोग और गाडि़यां बेतरतीब ढंग से रोड पर छोड़कर चले जाते हैं, जो जाम की वजह बनते हैं।

नहीं है कोई नियम कानून

-कहने को तो कैंट, इंग्लिशिया लाइन, लंका, सिगरा, महमूरगंज समेत कई अन्य इलाकों में रोड साइड बनाया गया हैं गैंगवे।

- गैंगवे के अंदर ऑटो, पिकअप और बाइक्स को खड़ा करने का है आदेश।

- लेकिन इस आदेश को कोई नहीं करता फॉलो, ट्रैफिक व सिविल पुलिस भी इसे लेकर नहीं हो रही सख्त।

- जिसके कारण कैंट से लेकर इंग्लिशिया लाइन चौराहे तक लगता है हर वक्त जाम।

- मैदागिन पर भी ऑटो स्टैंड शिफ्ट हो चुका है हरिश्चन्द्र कॉलेज के सामने

-लेकिन पुलिस की मिलीभगत से चौराहे पर ही चल रहा ऑटो स्टैंड जो पूरे इलाके को करता है डिस्टर्ब

-आंकड़ों की बात करें तो ट्रैफिक पुलिस ने बीते तीन महीनों में चस्पा चालान व व्हील क्लैंप की कार्रवाई न के बराबर की है।

- जिसके चलते लोगों में खत्म हो चुका है कार्रवाई का खौफ।

Posted By: Inextlive