जिले के 147 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कंडोम पेटिका उपलब्ध

वाराणसी (ब्यूरो)मेडिकल स्टोर से लोगों के सामने कंडोम खरीदने में जिन लोगों को संकोच या हिचकिचाहट होती थी, उनके लिए राहत की बात है। इसके लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कंडोम पेटिका (कंडोम बाक्स) की व्यवस्था की गई है। यहां से कभी भी निश्शुल्क कंडोम प्राप्त किया जा सकता है। इस व्यवस्था से जहां एक ओर लोगों को शर्म और संकोच का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं उनकी जेब भी ढीली नहीं होगी और महिलाओं को अनचाहे गर्भ से छुटकारा भी मिलेगा। जिले के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लकड़ी से बने बाक्स में कंडोम के पैकेट भरकर ऐसी जगह लगाए गए हैं, जहां सभी की पहुंच भी हो और उनकी गोपनीयता भी बनी रहे। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और यहां से कभी भी निश्शुल्क कंडोम प्राप्त किया जा सकता है। कंडोम बाक्स खाली होने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुन: इसे भर देते हैं और यह चक्र चलता रहता है.

मुख्य गेट के बगल में लगाया

ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएचसी सेवापुरी में कंडोम बाक्स को अस्पताल के मुख्य गेट के बगल में लगाया गया है, जिससे यह आसानी से लोगों की पहुंच में हो। उन्होंने बताया कि ब्लाक पीएचसी, सीएचसी हाथी, अतिरिक्त पीएचसी पचवार व भगवानपुर सहित 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कंडोम बाक्स उपलब्ध हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा। संदीप चौधरी का कहना है कि गर्भावस्था को रोकने के साथ ही संक्रमण को रोकना और यौन व प्रजनन स्वच्छता में सुधार करना पुरुषों की भी जिम्मेदारी है। इसके लिए परिवार नियोजन का एकमात्र अस्थायी साधन 'कंडोमÓ अधिकतर लोगों के लिए उपयुक्त है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है.

Posted By: Inextlive