यूपी बोर्ड के हाईस्कूल्स व इंटरमीडिएट का एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन फिलप होने से दो स्कूल्स से फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स में आई कमी

VARANASI : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो अच्छे नंबर से पास होने के लिए दो स्कूल से बोर्ड एग्जाम फॉर्म भरते हैं। जिस स्कूल्स का एग्जाम सेंटर्स मनमाफिक मिलता है उस स्कूल्स में एग्जाम देते हैं। इस पूरे खेल के सेटिंग गेटिंग की कमान शिक्षा माफियाओं के हाथ में होती है। लेकिन इस साल से बोर्ड एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन फिलप होने के कारण लास्ट इयर के अपेक्षा इस साल क्ख् हजार भ्ब् स्टूडेंट्स की कमी आई है। शिक्षा माफिया दो जगहों से बोर्ड एग्जाम फॉर्म नहीं भरा सके।

लिस्ट हो गई है जारी

ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्0 सितंबर थी। जिसकी लिस्ट जारी भी हो गई है। जिसमें हाईस्कूल में म्म् हजार म्99 स्टूडेंट है। जबकि इंटरमीडिएट में भ्9 हजार ख्फ्फ् स्टूडेंट है। लास्ट इयर के अपेक्षा इस साल बहुत कम है। शिक्षा माफियाओं के सिंडीकेट को तोड़ने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार ऑनलाइन एग्जाम सेंटर्स की भी प्लैनिंग बनाई है।

Posted By: Inextlive