पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी डिवीजन के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस करने पर रेलवे बोर्ड ने बुधवार को मुहर लगा दी। इसी क्रम में मंडुवाडीह स्टेशन का नाम परिवर्तन करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी हो गया। अब इस स्टेशन का नाम बनारस तथा इस स्टेशन का कोड बीएसबीएस होगा। इसके साथ ही काशी के विद्वतजनों की मांग पर इस स्टेशन की नाम पट्टिका पर संस्कृत में भी इसका नाम (बनारस) अंकित कर दिया गया है। 15 जुलाई से इस स्टेशन से जारी होने वाले टिकटों पर भी स्टेशन का नाम बनारस एवं स्टेशन कोड बीएसबीएस अंकित हो जाएगा। नए स्टेशन में अब एक विशाल प्रतिक्षालय क्षेत्र, विभिन्न श्रेणियों के प्रतीक्षालय, उच्च श्रेणी यात्री विश्रामालय, एस्केलेटर, लिफ्ट, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, वीआईपी लाउंज, पाìकग, सेल्फी पॉइंट, राष्ट्रीय ध्वज, धरोहर के रूप में छोटी लाइन का इंजन, विस्तृत ग्रीन और स्वच्छ सर्कुलेटिंग एरिया, आधुनिक बुकिंग / आरक्षण कार्यालय, फूड कोर्ट, सभी सुविधाओं से परिपूर्ण वेटिंग रूम और बहुत कुछ है।

Posted By: Inextlive