पर्व की तैयारियों को लेकर महापौर ने अधिकारियों संग की बैठक


वाराणसी (ब्यूरो)महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा के दर्शन के लिए शहर में आने वाले भक्तों को शहर साफ-सुथरा मिले, इसके लिए मेयर अशोक तिवारी ने नगर निगम के अफसरों के साथ बैठक की। कहा कि 6 मार्च तक हर हाल में शहर साफ-सुथरा होना चाहिए। खासकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का एरिया में अतिरिक्त कर्मचारियों की टीम लगाकर सफाई करें। साथ ही शहर के सभी छोटे-बड़े शिवालयों के आसपास सड़क, गली मरम्मत, साफ सफाई, चूने का छिड़काव, फागिंग कराया जाए। जरूरत पडऩे पर क्षेत्रीय पार्षदों का भी सहयोग लेने के लिए मेयर ने निर्देशित किया.

सीवर की सफाई

मेयर अशोक तिवारी ने जलकल के प्रबंधक को सीवर की सफाई के लिए कहा। मंदिर के आसपास के इलाके में जहां भी सीवर का पानी बह रहा हो वहां पर टीम लगाकर हर हाल में इस समस्या को दूर किया जाए। बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्ीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह, पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ। अजय प्रताप सिंह, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

Posted By: Inextlive