डीएम कौशल राज शर्मा की पहल पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य अब टीबी ग्रसित बच्चों को घर घर पोषण पोटली पहुंचा रहे हैं। सोसाइटी के सदस्यों की ओर से दी जा रही पोषण पोटली में टीबी से निजात दिलाने वाली दवाईयों के अलावा कुछ फूड प्रोडक्ट्स भी हैं। सोसाइटी के सचिव डॉ। संजय राय ने बताया कि टीबी ग्रसित बच्चों को घर घर पहुंचाई जा रही पोषण पोटली में दवाईयां, प्रोटीन पाउडर, बिस्किट, गुड़, लाई, चना, मूंगफली शामिल है। अब तक इस अभियान के तहत टीबी से ग्रसित 63 बच्चे ठीक हो चुके हैं। सोसाइटी ने टीबी से ग्रसित 70 बच्चे गोद लिया है। जिनकी देखभाल की जा रही है। इस अभियान में मुख्य रुप से चेयरमैन विजय शाह, वेदमूर्ति शास्त्री, डॉ। एसएस गांगुली, डॉ। अकबर अली, जेपी बालानी, बिमल त्रिपाठी, शेषनाथ राय, रामगोपाल त्रिपाठी, मनोज शर्मा, अनिता आर्या योगदान कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive