तीन दिवसीय युवा बनारस कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया. 14 से 16 जनवरी तक चले इस युवा संगीत महोत्सव के अंतिम दिन तीन अलग-अलग प्रस्तुतियां हुईं.


वाराणसी (ब्यूरो)कार्यक्रम में युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आयोजित कार्यक्रम में प्रो। सुरेश के। नैयर की पेंटिंग सहस्त्र मुद्रा की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

सवाई में झूलना प्रस्तुत कियाइससे पूर्व तीसरे दिन प्रथम सत्र में तबला वादक अभिषेक मिश्र की प्रस्तुति हुई। हारमोनियम पर मोहित सहनी ने संगत दी। उन्होंने सवाई में झूलना प्रस्तुत किया। अभिषेक मिश्र ने पं। राम सहाय की बंदिशों को तबले की राग में समेटा। वहीं तीसरे चरण में विशाल कृष्ण ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित रूपवाणी थियेटर समूह के निर्देशक व्योमेश शुक्ल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया।

Posted By: Inextlive