लंका थाना क्षेत्र के एक मिस्त्री पर सोमवार को कुछ लोगों ने उस समय चाकू से वार कर दिया जब वह लघुशंका करने जा रहा था। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर वहां से भाग निकले। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त मिस्त्री के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

क्षेत्र के रमना गांव निवासी रतन विश्वकर्मा बिजली मिस्त्री का काम करता है। रतन के अनुसार वह रश्मि नगर लंका से काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था। पुल से हाइवे पर चढ़ने के बाद लगभग 300 मीटर दूर जाने पर वह लघुशंका करने के लिए रुका। इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उसका मोबाइल छीनकर पिटाई करने लगे। वहीं एक युवक ने चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसी क्रम में रतन जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा और मौका देख झाड़ी में कूद गया। वहीं आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे राहगीर दौड़े तो बाइक पर सवार भाग निकले। लंका थाने की पुलिस ने रतन के बड़े भाई संदीप की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Posted By: Inextlive