प्रधानमंत्री 24 मार्च को कर सकते हैं लोकार्पण 6.73 करोड़ से तैयार 30 बेड के लिए तीन चिकित्सक समेत 12 कर्मचारियों की तैनाती

वाराणसी (ब्यूरो)सारनाथ में पर्यटकों और आसपास के लोगों की सुविधा के लिए 30 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल तैयार हो चुका है। 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकार्पण करना है। अस्पताल में तीन चिकित्सक के साथ 12 स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। अस्पताल को यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन के अवर अभियंता ओपी वर्मा बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को सौपेंगे। इस अस्पताल को बनवाने में छह करोड़ 73 लाख रुपये लागत आई है। चिकित्साधिकारी शिवांगी कंचन ने बताया कि मुख्य फार्मासिस्ट अवधेश कुमार कुशवाहा, ईएनटी विशेषज्ञ एनके ङ्क्षसह व आर्थो चिकित्सक डा। प्रवीण सहित 12 लोगों की तैनाती की गई है.

यह सुविधाएं अभी बाकी

अस्पताल में मरीजों को प्रसव, आंख, पैथालाजी, एक्सरे की सुविधा मिलेगी। भविष्य में होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक सुविधाएं को बढ़ाया जाना है। दीवार पर अभी चिकित्सकों की लिस्ट लगनी बाकी है। साथ ही सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है। डिजिटल एक्सरे की मांग की जा रही है। सीटी स्कैन और डायलिसिस के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा.

Posted By: Inextlive