मुथा अशोक जैन बनाए गए एडीजी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड


वाराणसी (ब्यूरो)यूपी एटीएस के एडीजी मोहित अग्रवाल अब वाराणसी कमिश्नरेट के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। अब तक इस पद पर तैनात मुथा अशोक जैन को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ बनाया गया है.

2021 में बना कमिश्नरेट

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट 25 मार्च 2021 में बना था। इसके पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश रहे। 29 नवंबर 2022 को मुथा अशोक जैन को दूसरा पुलिस कमिश्नर बनाया गया। अब तीसरे पुलिस कमिश्नर के रूप में मोहित अग्रवाल को तैनात किया गया है.

फर्रुखाबाद से चर्चा में

मोहित अग्रवाल तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। ये फर्रुखाबाद की घटना से चर्चा में आए थे। फर्रुखाबाद काकरथिया गांव में सिरफिरे ने बच्चे के जन्मदिन की पार्टी में आए गांव के 23 बच्चों को बंधक बना लिया था। उनको छोडऩे की एवज में एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिरफिरे को मार गिराया और बच्चों को सुरक्षित बचा लिया था। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 30 थाने और एक पर्यटक थाना है.

Posted By: Inextlive