- ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। जिसमें से एक फस्ट एसी, दो सेकेंड ऐसी के अलावा तीन कोच थर्ड एसी के लगाए गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशी के लोगों को जो सौगात दी वह शनिवार को वाराणसी कैंट पहुंच गई। वाराणसी से गांधीनगर कैपिटल के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शनिवार शाम 5:40 बजे कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। यहां रेलकर्मचारियों ने ट्रेन के स्टाफ का स्वागत किया। अब यह ट्रेन (22467-68) 21 जुलाई से नियमित रूप से चलने लगेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी को इस नई ट्रेन की सौगात दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री ने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। नई ट्रेन गांधीनगर कैपिटल से चलकर शनिवार शाम निर्धारित समय से 10 मिनट की देरी से शाम 5:40 बजे वाराणसी कैंट जंक्शन पहुंची। स्टेशन निदेशक ने बताया कि लोकाíपत रैक को ही यहां से 21 जुलाई को रवाना किया जाएगा। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। जिसमें से एक फस्ट एसी, दो सेकेंड ऐसी के अलावा तीन कोच थर्ड एसी के लगाए गए हैं। इसके अलावा चार स्लीपर और चार जनरल कोच लगाए गए हैं।

Posted By: Inextlive