सभी यात्रियों को रेडिसन, गंगेज ग्रैंड, त्रिदेव और होटल गार्डन में किया जाएगा कोरेंटाइन

लंदन से प्रवासी भारतीयों को लेकर 18 मई को एयर इंडिया का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। इससे पूर्व शनिवार को एडीएम प्रोटोकॉल ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ में कमांडेंट सीआईएसएफ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, टíमनल मैंनेजर सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी भी थे। 18 मई को लंदन से प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के आने वाले विमान के सभी यात्रियों को इनिस्टट्यूशनल क्वारंटाइन कराए जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेडिसन, गंगेज ग्रैंड, त्रिदेव और होटल गार्डन इन जैसे तीन श्रेणियों के होटल रिड्यूस रेट्स पर रिजर्व कराए गए हैं। जहां पर इन यात्रियों को कोरोन्टाइन कराया जाएगा। उन्होंने इन होटलों का भी पर्यटन अधिकारी कीíतमान श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण कर समस्त होटलों को यात्रियों के आवास तथा सुरक्षात्मक उपायों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एप डाउनलोड के लिए प्रेरित किया

डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देश पर सीडीओ मधुसूदन हुलगी ने विकास भवन में संचालित कोविड-19 के कंट्रोल रूम से कुल 8004 के सापेक्ष 4000 प्रवासी श्रमिकों से शनिवार तक फोन कर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल पूछा। प्रवासी श्रमिकों को मास्क/गमछा का प्रयोग करने, 21 दिन तक घर में होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया।

Posted By: Inextlive