-1063 बकाएदारों की कटी लाइन, 37 पर बिजली चोरी का मुकदमा

- बड़े बकाएदारों के खिलाफ चला अभियान

यदि आपका बिजली बिल ज्यादा बकाया है तो उसे जमा कर दीजिए। क्योंकि हो सकता है आपकी बिजली भी कट जाये। दरअसल बिजली विभाग ने अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों की बिजली काटनी स्टार्ट कर दी है। विद्युत विभाग और विजलेंस टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार को भेलूपुर क्षेत्र में अभियान चलाया। जांच अभियान सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चला।

आठ सौ घरों की हुई जांच

टीम ने आजाद नगर और बजरडीहा में लगभग आठ सौ घरों के कनेक्शनों को जांच की। इसमें 161 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए, जबकि दो उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 342 छोटे बकाएदारों की बिजली ऑनलाइन काटी गई। इस दौरान टीम ने सात लाख रुपये की राजस्व वसूली की। उधर एसडीओ पवन राय और अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच टीम ने चेतगंज, लहुराबीर, माधोपुर, सोनिया क्षेत्र में 340 बकाएदारों के कनेक्शन काटे और दो उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया। अधिशासी अभियंता नविविखं षष्ठम दिनेश कुमार दोहरे के नेतृत्व में टीम ने जैसल गली और मौजाहाल क्षेत्र में 261 कनेक्शनों की जांच की। इसमें 33 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए। इन सभी के खिलाफ टीम ने मुकदमा दर्ज कराया। क्षेत्र के 220 बकाएदारों की ऑनलाइन बिजली काटी गई।

Posted By: Inextlive