पूजा पंडालों में भगवान गणेश की पूजा जारी, सांस्कृति व शैक्षणिक कार्यक्रमों की रही धूम

VARANASI :

पूजा पंडालों में भगवान गणेश की विधिवत पूजा चौथे दिन सोमवार को भी जारी रही। श्री काशी विश्वनाथ गणपति महोत्सव में मेंहदी कॉम्पटीशन, स्पेलिंग चेक कॉम्पटीशन भजन संध्या आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हथेली में रचे मेंहंदी के रंग में प्रथमेश का स्वरूप उभर कर सामने आया। लोकमान्य सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव में भी मेंहदी कॉम्पटीशन का आयोजन हुआ। कॉम्पटीशन में ख्ख्ब् से अधिक पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए। शाम को भजन संध्या में भक्तों ने सुरीले भजनों की सरिता बहायी। श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से छत्रपति शिवाजी सम्मान कार्यक्रम का अयोजन हुआ। अलग-अलग क्षेत्रों के विद्वानों को छत्रपति सम्मान से नवाजा गया। इसके बाद भजन का आयोजन हुआ। इसमें प्रीत पे्ररणा और संतोष पाटिल ने अपने सधे गुले से भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

Posted By: Inextlive