-फ‌र्स्ट फेज में रेलवे गेट नंबर 04 के आरओबी के लिए बजट की स्वीकृति

-पर रेलवे ने अभी तक सेतु निगम को प्रस्तावित बजट को नहीं किया निर्गत

VARANASI

उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव डॉ। राजशेखर ने प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर फुलवरिया फोर लेन योजना को हरी झंडी दे दी। प्रथम चरण में जीटी रोड बौलिया लहरतारा से फुलवरिया जेपी मेहता इंटर कॉलेज से वाया सेंट्रल जेल मार्ग वाया शिवपुर चुंगी मार्ग पर रेलवे गेट नंबर 4 पर फोरलेन उपरिगामी सेतु निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति 54.38 करोड़ रुपये हुई है। इसके सापेक्ष एक करोड़ रुपये आवंटन भी कर दिया गया है। यह कवायद अक्टूबर 2017 में हुई है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया जा सका है। इसके पीछे रेलवे की उदासीनता बताई जा रही है। रेलवे ने अभी तक सेतु निगम को प्रस्तावित बजट निर्गत नहीं किया है।

जमीन का मसला भी हल नहीं

दूसरे गेट नंबर चार पर छावनी की जमीन का मसला भी हल नहीं हुआ है। चूंकि शासन ने स्वीकृति के साथ ही शर्ते भी लगाई हैं। शासन का निर्देश है कि निर्माण कार्य उस समय तक प्रारंभ न किया जाए और न ही उस पर कोई व्ययभार लिया जाए जब तक कि स्वीकृत लागत के अंदर कार्य का विस्तृत आगणन गठित कर उस पर समक्ष अधिकारी द्वारा स्वीकृति न प्रदान कर दी जाए। निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व यह अवश्य सुनिश्रि्वत कर लिया जाए कि स्वीकृति कार्य पूर्व से किसी भी विभाग द्वारा किसी अन्य योजना में स्वीकृत तो नहीं है। कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी संबंधित मुख्य अभियंता की होगी। चीफ इंजीनियर सुनिश्चित करेंगे कि कार्य निर्धारित समय सीमा अवधि में ही पूरा हो जाए। इसके साथ ही जमीन संबंधित विवादों को हल कर ही कार्य को लेकर धन का व्यय किया जाए। यदि शर्तो का उल्लंघन हुआ तो जिम्मेदार अफसर कार्रवाई की जद में होंगे।

Posted By: Inextlive