-गुड्स ट्रेन का इंजन हुआ बेपटरी, ककरमत्ता-मंडुआडीह-लहरतारा रोड पर घंटों लगा रहा ट्रैफिक जाम

- जाम में स्कूली बसेज फंसीं, घंटों तक परेशान रहे बच्चे

varanasi@inext.co.in

VARANASI:

कैंट रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की दोपहर ख् बजे भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में एंट्री कर रही गेहूं लदी गुड्स ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। इससे कोई हादसा तो नहीं हुआ लेकिन ककरमत्ता-मंडुआडीह-लहरतारा रोड पर एक घंटे से अधिक समय तक लोगों को भीषड़ ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। जाम की चपेट में एक दर्जन से अधिक स्कूली बसेज भी आ गई। तीखी धूप के कारण बसों के अंदर बच्चे परेशान हो गए।

कटे वैगन तो खुला जाम

ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ट्रेन के वैगन रोड क्रॉस करते हुए मंडुआडीह से गोदाम तक खड़े रहे। इससे दोनों ओर का ट्रैफिक ठप हो गया। मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीपी सिंह ने बताया कि मौके पर त्वरित दुर्घटना राहत ट्रेन भेजकर मालगाड़ी के वैगन काटकर पीछे से हटाए गए। इसके बाद ककरमत्ता-लहरतारा रोड पर जाम समाप्त हो सका। इसके चलते मड़ौली, महमूरगंज व डीआरएम ऑफिस को जाने वाली रोड पर भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

Posted By: Inextlive