- अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस कैंट स्टेशन पर एक घंटे तक रुकी रही

- एसी कोच में सवार होकर गाजीपुर तक गयी टीम

VARANASI

अमृतसर से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन का शनिवार की देर रात कैंट रेलवे स्टेशन पर एसी फेल हो गया। ट्रेन के ए1 तथा बी-1 का एसी स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही खराब हो गया था। लगातार कम्प्लेन करने पर टीटीई ने बनारस पहुंचने पर ठीक करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पैसेंजर्स शांत हो गए। लेकिन कैंट स्टेशन आते ही भीषण गर्मी के चलते यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया। नाराज पैसेंजर्स ने कैंट स्टेशन पर रात में जमकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि ट्रेन का एसी सही किया जाए या उनके पैसे वापस करते हुए आगे भेजने की व्यवस्था की जाए। मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी तथा रेलवे ऑफिसर्स ने लोगों को समझाने और शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच मंडलीय अभियंता सहित टीम को बुलाया गया जिसने एसी का जायजा लिया। टीम ने एसी को चार्ज करने की व्यवस्था की। इसके बाद ट्रेन को करीब सवा घंटे के लेट से रवाना किया जा सका। रास्ते में कोई समस्या न हो इसकी देखरेख के लिए टीम ट्रेन के अगले ठहराव गाजीपुर तक एसी कोच में सवार होकर गई।

Posted By: Inextlive