आसपास के जनपदों तक जाकर बांधी भाई के कलाई पर राखी कैंट रोडवेज से 30 हजार व एक लाख से अधिक रेल यात्रियों ने किया सफर

वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना काल के बाद बनारस और आसपास के जिलों में व्यापक तौर पर रक्षाबंधन का पर्व मन रहा है। शुक्रवार को कैंट रोडवेज से भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए हजारों की तादात में महिलाओं ने फ्री में यात्रा का लाभ उठाया और वह प्रसन्न नजर आईं। वहीं, बस अड्डों, ई-रिक्शा, ऑटो स्टैैंड, कैंट, बनारस और सिटी रेलवे स्टेशन यात्रियों की चहल-पहल से गुलजार रहा। एक लाख से अधिक रेलयात्री और 30 हजार से अधिक रोडवेज से महिला यात्रियों ने सफर किया। वहीं, निजी साधनों से देर शाम तक आवागमन चलता रहा। शहर में यात्रियों की भरमार से ऑटो और ई-रिक्शा वालों की चांदी रही.

एक लाख का आंकड़ा

वाराणसी परिक्षेत्र में शुक्रवार को तकरीबन डेढ़-दो हजार से अधिक महिलाओं ने मुफ्त सफर का लाभ उठाया और अपने भाइयों को राखी बांधी। पूरे दिन और देर शाम तक रोडवेज, रेल व अन्य साधनों से भाई अपने बहनों के यहां और बहनों का भाइयों से यहां पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस बार करीब एक लाख महिलाओं के वाराणसी परिक्षेत्र में फ्री सफर करने का अनुमान लगाया गया है। इससे रोडवेज को करीब एक करोड़ या इससे अधिक रुपए खर्च होने की संभावना है.

आटो, -रिक्शा चालकों की चांदी

रोडवेज से पूर्वांचल भर के जनपदों और अन्य स्थानों को बस सेवा अवेलेबल है। पर्व के चलते ट्रेनों और रोडवेज बसों में भीड़ देखने को मिली। गुरुवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई, जो शुक्रवार देर शाम तक बनी रही। रेलवे स्टेशन पर यह आलम था कि ट्रेनों से उतरने वालों की संख्या कम थी और चढऩे वाली की तादाद अधिक रही। लंका, कैंट, सारनाथ, चौकाघाट, शिवपुर के में सवारियों की भीड़ के चलते आटो, ई-रिक्शा चालकों की चांदी रही.

ट्रैफिक जवानों ने बहाया पसीना

शहर में चौतरफा आवागमन से कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर बसों में यात्रियों की काफी भीड़ रही। वहीं, छोटी-छोटी दूरियों के लिए कुछ ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने किराया बढ़ाकर वसूला। लंका, कैंट, अंधरापुल, गाटरपुल, पहडिय़ा, मलदहिया, कबीर रोड, कमच्छा, गुरुबाग और रथयात्रा समेत कई स्थानों पर यही स्थिति रही। ट्रैफिक कर्मियों को जाम खुलवाने के लिए पसीने बहाने पड़े। वहीं, शहर में दोपहिया और चारपहिया निजी वाहनों की भीड़ अधिक दिखाई दी.

शासनादेश पर रक्षाबंधन पर्व को लेकर शुक्रवार की रात 12 बजे तक रोडवेज की बसों में महिलाओं ने फ्री में सफर किया। हाल के वर्षों की तुलना में इस बार अधिक महिला यात्रियों ने सफर किया। डाटा मिलते ही बताया जाएगा.

केके तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज

Posted By: Inextlive