- तीसरी लहर को देखते हुए मानव संसाधन को दक्ष किया जा रहा

- विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो जाएगा

40

रेजिडेंट व इंटर्न को सिखाया जाएगा कि अति गंभीर बच्चों को कैसे पहचान कर उनका प्राथमिक उपचार किया जाए

100

बेड मातृ एवं शिशु चिकित्सा के लिए तैयार, शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भी हुई व्यवस्था

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बीएचयू में व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। बेड और वार्ड तैयार किए जा रहे हैं तो मानव संसाधन को भी दक्ष किया जा रहा है। इसके लिए संस्थान के भी रेजिडेंट व इंटर्न को प्रशिक्षित किया जाएगा। उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो जाएगा। अभी पिछले सप्ताह चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से वाराणसी मंडल के प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग के डाक्टरों के साथ ही नर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ को ट्रे¨नग दी जा चुकी है। बाल रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो। राजनीति प्रसाद एवं ट्रे¨नग कोआर्डिनेटर प्रो। सुनील राव ने बताया कि तीन दिन का थ्योरी एवं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसमें संस्थान के 40 रेजिडेंट व इंटर्न को सिखाया जाएगा कि अति गंभीर बच्चों को कैसे पहचान कर उनका प्राथमिक उपचार किया जाए।

हमें तैयारी पूरी रखनी है

पिछले सप्ताह बीएचयू के एमसीएच ¨वग में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भगवान करें कि कोरोना की तीसरी लहर न आए, लेकिन हमें तैयारी पूरी रखनी है। इससे डाक्टर-कर्मचारी तैयारियों को लेकर पूरी ऊर्जा के साथ कमर कस चुके हैं। इस ¨वग में 100 बेड मातृ एवं शिशु चिकित्सा के लिए तैयार किया गया है। इसमें तमाम आधुनिक मशीनें, वेंटिलेटर आदि की भी व्यवस्था की गई है। शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भी 100 बेड का बच्चा कोरोना वार्ड तैयार किया गया है।

Posted By: Inextlive