एक दिसंबर से 75 घंटे चलेगा विशेष सफाई अभियान: नगर आयुक्त स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ लोगों को जोड़ा जाएगा

वाराणसी (ब्यूरो)आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक दिसंबर से नगर निगम शहर में 75 घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाएगा। अभियान के दौरान स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा, जिससे स्वच्छता अभियान अपने मुकाम तक पहुंच सके। साथ ही जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाएं जाएंगे और सेल्फी लेकर भेजने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। नगर आयुक्त प्रणय ङ्क्षसह रविवार को नगर निगम मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी.

लोगों को करेंगे जागरूक

उन्होंने बताया कि 75 घंटे के विशेष सफाई अभियान के दौरान सभी कूड़ाघरों व गार्बेज प्वाइंट के साथ मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटेशन सेंटर से गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोग अपने घरों से कूड़ा निर्धारित समय पर दें। खुद भी कूड़े के लिए बाल्टी या बाक्स रखें। इस काम में रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन को भी जोड़ा जाएगा। चौराहों को आकर्षक बनाने के लिए जगह के हिसाब से सुंदरीकरण, बेंच, गमले आदि लगाए जाएंगे। साथ ही शहर में लगी 16 एलईडी वाल से स्वच्छता का प्रसारण होगा.

यह है शासन का थीम

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत 75 घंटे, 75 जिलों के सभी निकायों में विशेष सफाई अभियान, इसमें 750 निकाय शामिल हैं.

इन जगहों पर बनेंगे सेल्फी प्वाइंट

असि घाट, नमो घाट व दशाश्वमेध घाट के अलावा लहुराबीर, सिगरा, गोदौलिया, अर्दली बाजार, रवींद्रपुरी, लंका व गिलट बाजार संत अतुलानंद चौराहा.

प्रदूषण कम करने पर फोकस

एक दिसंबर को भारत सरकार के नगर विकास के सचिव सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से 20 बैट्री चालित गार्बेज व्हीकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये गाडिय़ां चौक, कोतवाली, दशाश्वमेध जोन की पतली गलियों तक कूड़ा उठान में लगेंगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। एनपी ङ्क्षसह बताते हैं कि ऐसा होने से वाहनों में लगने वाले डीजल से प्रदूषण कम होगा। वहीं, गलियों तक वाहनों के पहुंचने से सफाई कार्य में आसानी होगी.

Posted By: Inextlive