गैस एजेंसी मालिकों समेत 98 कंज्यूमर्स ने सब्सिडी छोड़ने का लिया फैसला

VARANASI: गरीबों और अति पिछड़े लोगों को सस्ते दर पर कुकिंग गैस अवेलेबल हो सके, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी सोसाइटी के सक्षम लोगों से बराबर सब्सिडी छोड़ने की अपील कर रहे हैं। इस क्रम में इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पहल की है। गुरुवार को एजेंसी मालिकों समेत 98 उपभोक्ताओं ने सब्सिडी छोड़ने का फैसला लिया। वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के तत्वावधान में अंधरापुल स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में आईओसीएल के स्थानीय फील्ड अफसर समेत जिले के सभी गैस एजेंसी मालिकों ने कुकिंग गैस पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ न लेने पर मुहर लगायी। जिसके बाद इन मालिकों का सम्मान किया गया। एजेंसी मालिक जुलाई महीने से सब्सिडी की रकम का लाभ नहीं लेंगे। एजेंसी मालिकों के इस पहल के बाद विभिन्न एजेंसियों से जुड़े दर्जनों कंज्यूमर्स ने भी सब्सिडी न लेने की घोषणा की। स्थानीय फील्ड ऑफिसर सत्यम मिश्रा ने बताया कि जो उपभोक्ता स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ेंगे, उनको कंपनी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष कुमार अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और आईओसीएल की पहल पर गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए एजेंसियों पर आए दिन सक्षम उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। स्वागत संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे तथा थैंक्स अरविंद सिंह ने दिया। इस अवसर पर एजेंसी मालिकों सहित कंज्यूमर्स उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive