मुख्य सचिव ने डीजीपी की मौजूदगी में किया एप को लांच गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर श्रद्धालु करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

वाराणसी (ब्यूरो) श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का एप प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लांच किया। इस मौके पर डीजीपी मुकुल गोयल भी धाम में मौजूद थे। अब गुगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर श्रद्धालु दर्शन पूजन में लाभ उठा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद श्रद्धालुओं को यह पता चल सकेगा कि दर्शन के लिए उनका नंबर कब आएगा। यही नहीं ये भी पता लगेगा कि मंदिर में भीड़ की क्या स्थिति है। कौन से रास्ते हैं, जिनसे सुगमता से मंदिर में जाया जा सकता है।

अभी हो रहा ट्रायल

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण होने के बाद देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं। उनकी संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट एप लांच करने का निर्णय लिया गया। अभी इसका ट्रायल कर इसकी कार्य प्रणाली को देखा जाएगा। महाशिवरात्रि पर इसी की मदद से भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा प्रबंधन का प्रयास किया जाएगा।

अपडेट होगा एप

मिश्र ने बताया कि भविष्य में एप में बाबा दरबार का जीवंत दर्शन-पूजन व आरती देखने की भी व्यवस्था बनाई जाएगी। इसमें देश की सभी भाषा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि इस एप पर बाबा की आरती व दर्शन के लिए बुङ्क्षकग करने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भीड़ प्रबंधन के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा।

हर घंटे जानकारी

एप से जुड़े श्रद्धालुओं को हर घंटे एनाउंसमेंट के जरिए दर्शन के दौरान भीड़ की सही स्थिति की जानकारी दी जाएगी। इसके जरिए कतार में लगे श्रद्धालुओं को पता लगता रहेगा कि उनका नंबर कितनी देर में आएगा। इसके जरिए भीड़ के दबाव का अध्ययन किया जा सकेगा। इसके अनुसार सुचारू यातायात आदि की व्यवस्था बनाई जाएगी। एप की लांङ्क्षचग के दौरान डीजीपी मुकुल गोयल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश आदि मौजूद थे.

Posted By: Inextlive