15 प्रतिशत सस्ती सुरक्षित और इस्तेमाल करने में आसान है पीएनजी अभी तक लगभग 16000 घर हुए हैं लाभान्वित

वाराणसी (ब्यूरो)काशी में एक और गंगा प्रवाहित हो रही है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना। इसके तहत आप के घरों तक पाइप लाइन से पीएनजी पहुंच रही है। वाराणसी शहरी गैस वितरण परियोजना बहुत तेजी से काम रही है। गेल इंडिया लिमिटेड को 2022-23 तक पचास हजार घरों में सस्ते चूल्हे जलाकर देना है। सस्ता, सुरक्षित और इस्तेमाल करने में आसान पीएनजी की मांग बढ़ती जा रही है.

35 हजार घरों में लगे मीटर

वाराणसी में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का तेजी से विस्तार हो रहा है। पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में योगी सरकार पीएनजी गैस से लगभग 16000 घरों में सस्ते में चूल्हे जला रही है। 57,900 घरों तक इंफ्र ास्ट्रक्चर डेवलप किया जा चुका है। 35000 घरों में मीटर लग चुका है। इसके लिए गेल इंडिया लिमिटेड ने 83.91 किलोमीटर से अधिक पीएनजी की स्टील लाइन व एमडीपीई लाइन (621.39 किलोमीटर) लगा दी गई है। इसके अंतर्गत कुल 705.30 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई है.

इन क्षेत्रों तक पीएनजी पहुंची

बीएचयू क्षेत्र : करौंदी, सुसुवाही, नरिया, छित्तूपुर, सीर गेट.

बरेका क्षेत्र : सुंदरपुर, ककरमत्ता, चितईपुर, भिखारीपुर, अखरी.

नदेसर क्षेत्र : पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, जदीद बाजार.

शिवपुर क्षेत्र : महारानी एंक्लेव, राज राजेश्वरी कॉलोनी, गौतम ग्रीन अपार्टमेंट, काशी राम आवास योजना.

2023 तक यहां पहुंचेगी

नदेसर : अर्दली बाजार, अन्य आवासीय कॉलोनियां.

पांडेयपुर/ सारनाथ : अशोक विहार, पहाडिय़ा, वीडीए कॉलोनी आदि.

सिगरा : महमूरगंज, रथयात्रा, बैंक कॉलोनी, भेलूपुर आदि.

उपरोक्त के अलावा कुछ क्षेत्र भी बचे हैं जिन्हें योजना के अनुसार जल्द कवर किया जाएगा.

एलपीजी से सस्ती है पीएनजी

मौजूदा दरों के अनुसार, एलपीजी की तुलना में पाइप्ड नेचुरल गैस लगभग 10-15 प्रतिशत सस्ती है.

पीएनजी के अन्य फायदे

-पाइप्ड गैस सुविधाजनक है, क्योंकि एलपीजी की तुलना में ऑर्डर करने और बदलने की आवश्यकता नहीं होती है.

-पाइप गैस एलपीजी की तुलना में हल्की होती है, इसलिए आग/दुर्घटना की संभावना कम होती है.

- 24&7 निरंतर आपूर्ति.

- खपत के हिसाब से बिलिंग होती है। ग्राहक मीटर के माध्यम से अपनी खपत पर नजर रख सकते हैं.

- गेल के पास कनेक्शन के लिए किफायती योजनाएं हैं। न्यूनतम योजना 500 रुपये की है, जिसके माध्यम से ग्राहक कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

- गेल के ऐप (पीएनजी मित्रा) के माध्यम से आसान भुगतान.

जिले में अभी तक 16 हजार घरों में पीएनजी से खाना पक रहा है। 57,900 घरों तक इंफ्र ास्ट्रक्चर डेवलप किया जा चुका है और 35000 घरों में मीटर। अगले साल तक पचास हजार घरों तक पीएनजी पहुंचाने का लक्ष्य है.

सुशील कुमार, जीएम, गेल इंडिया

Posted By: Inextlive