-काशी विद्यापीठ में teacher को head पद से हटाए जाने से हुए नाराज

-बहाली की मांग को लेकर

एकजुट हुए अध्यापक

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को क्लासेज नहीं चलीं। यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन पूरी तरह ठप रहा। टीचर्स ने प्रो। रामचंद्र पाठक को सोशल वर्क डिपार्टमेंट के हेड पद पर बहाली की मांग को लेकर कैंपस स्थित पंत प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया और नारेबाजी भी की। वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने फ्क् अगस्त को एमए आईआरपीएम की एक छात्रा के कम्प्लेन पर प्रो। पाठक को सोशल वर्क डिपार्टमेंट के हेड पद से हटा दिया था। इसमें छात्रा ने प्रो। पाठक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसे देखते हुए वीसी ने हेड की जिम्मेदारी डीन को सौंप दी है।

कार्रवाई वापस होने तक धरना

यूनिवर्सिटी में इस घटना से टीचर्स में जबरदस्त नाराजगी है। टीचर्स का कहना है कि प्रो। पाठक ने छात्रा द्वारा जिंदगी बर्बाद करने की दी गई धमकी के संबंध में ख्म् अगस्त को ही वीसी से लिखित शिकायत की थी। उस समय वीसी ने इस मामले की जांच करना उचित नहीं समझा। बाद में छात्रा की कम्प्लेन पर एक पक्षीय कार्रवाई कर दी। ऐसे में बाध्य होकर टीचर्स को धरने पर बैठना पड़ा। इस दौरान हुई मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि जब तक प्रो। पाठक पर कार्रवाई समाप्त नहीं हो जाती। तब तक अध्यापकों का धरना दोपहर दो बजे तक चलेगा। धरने में अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो। शिव कुमार मिश्र, प्रो। राम प्रकाश द्विवेदी, प्रो। अनिल कुमार उपाध्याय, प्रो। शंभू उपायाय, प्रो। योगेंद्र सिंह, प्रो। एसएन चतुर्वेदी, प्रो। उदित नारायण चौबे, डॉ। अरुण कुमार शर्मा, डॉ। अरुण कुमार सिंह, डॉ। अनिल कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive