शव गंगा में प्रवाहित करने के बाद परिजनों ने सारनाथ थाने पर हंगामा किया दूसरे दिन आर्थिक सहायता देने पर बच्चे के पिता ने किया सुलह

वाराणसी (ब्यूरो)सारनाथ थाना क्षेत्र सोनातालाब दनियालपुर स्थित वाटर पार्क एक बार फिर विवाद में आया है। 15 अगस्त सोमवार को दोस्तों के साथ नहाते समय आठ वर्षीय बालक डूब गया। आनन-फानन में परिजन उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात में ही शव को भैसासुर घाट पर गंगा में प्रवाहित करने के बाद परिजनों ने वाटर पार्क के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय थाने पर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उनका गुस्सा शांत कराया। उधर, मंगलवार को वाटर पार्क प्रबंधन व बालक के परिजन ने आर्थिक सहायता दिए जाने पर सुलह कर लिया.

स्कूल से पहुंचा था

सरैंया (जैतपुरा) के सब्जी विक्रेता राजकुमार सोनकर का पुत्र यश सोनकर उर्फ घंटू क्षेत्र के निजी स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। 15 अगस्त को स्कूल में ध्वजारोहण के बाद दोस्तों के साथ वाराणसी फन सिटी (वाटर स्लाइड, वेव पोल व फाउंटेन) नहाने के लिए गया। फन सिटी के वेव पोल में नहाते समय ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं, इसमें यश डूबने लगा। भीड़ अधिक होने की वजह से किसी का ध्यान नहीं गया। इस बीच दोस्त चिल्लाने लगे। लोगों ने यश को बाहर निकाला। दोस्तों ने यश के स्वजन को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। बालक तीन बहनों व दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था.

प्रवेश है प्रतिबंधित

थानाध्यक्ष धर्मपाल ङ्क्षसह ने बताया कि यश के स्वजन शव प्रवाहित करने के बाद थाने पर आए थे। वाटर पार्क के संचालक लोकपति ङ्क्षसह का कहना है कि तीन फीट से कम लंबाई के बच्चों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। यश के साथ आए लोगों को मना किया गया। प्रवेश भी नहीं दिया जा रहा था लेकिन उसे जबरदस्ती लेकर गए। बच्चे का कोई शुल्क नहीं लगा था।

Posted By: Inextlive