आटो चालक बोले बार-बार ज्ञापन देने और आग्रह करने पर नहीं हो रही सुनवाई नगर निगम प्रशासन ने 17 तक मामले को सुलझाने का दिया आश्वासन

वाराणसी (ब्यूरो)मंगलवार को मुहर्रम का अवकाश होने के कारण जनसुनवाई का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। दिन में फेरबदल होने के कारण लोग असमंजस में रहे और पीडि़तों की संख्या कम रही। इसके बावजूद नगर निगम का माहौल गर्म हो गया। जनसुनवाई की शुरुआत जैसे ही अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या ने की, वैसे ही आंदोलनरत आटो चालकों ने बेनियाबाग में आटो स्टैैंड को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद वे नगर आयुक्त के चैैंबर तक पहुंच गए। अधिकारियों ने बातचीत कर 17 अगस्त की शाम तक मसले को सुलझाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आटो चालक शांत हुए.

तीन बार हाजिर, नहीं दूर हुई पीड़ा

दबंगों द्वारा सरकारी रोड को कब्जा करके रास्ता बंद करने एवं रास्ते में पडऩे वाले कुएं को कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया। पीडि़त सोम्हारू ने बताया कि वह अपनी पीड़ा के साथ जनसुनवाई में तीन बार हाजिर हो चुका है। पीडि़त का कहना था कि दबंग द्वारा सड़क को कब्जा करने के कारण आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसी के साथ जिस कुएं से हम लोग पानी पिया करते थे, उसे दबंग ने कब्जा कर लिया है। हम लोगों को पानी भी लेने नहीं दिया जाता है, जिसकी वजह से काफी समस्या हो रही है.

दुकान खोलने को धमकाते हैं दबंग

शहर के अगस्तकुंडा से पीडि़त दिलीप कुमार शर्मा हाजिर हुए, जोकि पिछली जनसुनवाई में न्याय की उम्मीद लेकर भी हाजिर हुए थे। इनका कहना था कि इन्हें नगर निगम की तरफ से अगस्तकुंडा में दुकान का अलाटमेंट किया गया है। इस दुकान से ही इनके परिवार की रोजी-रोटी चलती है, लेकिन पहले दबंग इनको खराब शटर नहीं बदलने दे रहे थे। किसी तरीके से मान-मनौव्वल के बाद इन्होंने शटर बदलवाया तो अब दबंग दुकान में माल नहीं भरने दे रहे हैैं। दबंग कहते हैं कि अगर माल भरा तो आग के हवाले कर दिया जायेगा.

आटो चालकों ने भी सुनाई पीड़ा

आटो चालकों ने बताया कि बेनियाबाग में आटो स्टैैंड को लेकर पिछले कई माह से आंदोलनरत हंै। शुरुआत में लगा कि ज्ञापन एवं आवेदन से शायद इनकी मांगें मान ली जाएंगी, लेकिन कई चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बुधवार को जनसुनवाई के समय ही नगर निगम के गेट से आंदोलन के साथ नगर निगम आयुक्त प्रणय सिंह के चैम्बर तक पहुंच कर जमकर नारेबाजी की। आंदोलन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने इन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। कुछ समय पश्चात अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय आकर लीडरों से बात की और आश्वासन दिया कि 17 अगस्त की शाम तक इनके मसले को सुलझा लिया जायेगा। इसके बाद आटो चालकों ने जाकर अपने आंदोलन को समाप्त किया.

वर्जन

पहले ज्ञापन दिया, परंतु नगर निगम मौन रहा। इस बार हम जनसुनवाई के साथ ही अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। अगर दिये हुए समय तक हम लोगों की समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता है तो हम लोग और विशाल आंदोलन करेंगे.

घनश्याम यादव, यूनियन लीडर, आटो संघ काशी

Posted By: Inextlive