बनारस में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 44 और मिनिमम 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा उमस और तेजी से डाउन हुई नमी से पब्लिक बेहाल आगामी दिनों में राहत की उम्मीद नहीं

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में शुक्रवार को दिन चढऩे के साथ आसमान से आग बरस रही थी। दोपहर बाद चिलचिलाती गर्मी और उमस पब्लिक को दिनभर सताती रही। लू के थपेड़े और उमस से सड़कें जल रही थीं। वहीं, सूरज की तपिस ने पूरे शहर को दहकने को विवश कर दिया था। रात का टेम्प्रेचर सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस के बढऩे से उमस भरी और कई इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि, रात में पुरवा के धीरे और कभी-कभी झोकों के चलने से रातें सुहानी भी है। शुक्रवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 44 और मिनिमम टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। साइक्लोन इफेक्ट के चलते शहर के वातावरण की नमी तेजी से तपन में कंवर्ट हो गई है। इससे नमी 20 फीसदी पर आ पहुंची है। मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि दोबारा वातावरण में नमी के बढऩे से आसमान में बादल भी बनने लगेंगे और बारिश होने के बाद ही गर्मी से निजात मिल पाएगी.

दिन में गर्मी तो रात में उमस ने मारा

मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार ही मौसम का रुख अब बदलाव की ओर है। मौसम ने यूटर्न लेते हुए 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बढ़ोतरी के साथ दिन का पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। इसकी वजह से बनारस में गर्मी तो है, लेकिन हीट वेव का आतंक से फिलहाल उमस में तब्दील हो गया है। इधर रात के टेम्प्रेचर में पारे ने करीब तीन डिग्री सेल्सियस की छलांग लगाकर 28 पर जा पहुंचा है। इससे रात में भयंकर उमस से परेशानी हो रही है.

नमी में इजाफा होगा तभी बनेंगे बादल

शहर में पुरवा हवा के चलने से वातावरण में नमी बढ़ी थी। अभी आसमान में बादल भी आंशिक रूप से बन रहे हैैं। ऐसे में दोबारा से वातावरण से नीम सूख रही और झुलसाती गर्मी का एहसास हो रहा है। आसमान में बादलों की सक्रियता का दौर जल्द ही शुरू होने वाला है। दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा को शहर में दस्तक देते ही तपन से राहत मिल सकती है।

मौसम अपडेट

शुक्रवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। मिनिमम टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक अधिक था। वातावरण में नमी 20 फीसदी के करीब बनी हुई है।

बूंदाबांदी के लिए शर्त

मौसम विभाग के अनुसार लोकल हीटिंग का असर हुआ तो बादलों की सक्रियता का बढ़ सकता है। वहीं, पश्चिमोत्तर में घने बादलों की सक्रियता का दौर होने से इसका भी असर आने की संभावना बन रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम का रुख सामान्य हो सकता है। इसकी वजह से लोकल हीटिंग होते ही आर्द्रता में इजाफा बूंदाबांदी करा सकता है.

Posted By: Inextlive