सोनिया इलाके में व्यावसायिक भवन का हिस्सा ढहने से युवती की मौत वृद्धा घायल लोहटिया में मैजिक पर गिरा नीम का पेड़ पारा लुढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में सोमवार सुबह से ही मौसमी उथल-पुथल देखने को मिल रही थी। शाम को आई आंधी से राहत कम लेकिन आफत ज्यादा रही। कई इलाकों में तूफान की वजह से टिन और छप्पर हवा में उड़ते दिखाई दिए। सोनिया क्षेत्र में शाम तेज आंधी के बीच एक निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन का हिस्सा गिरने से नीचे मौजूद युवती की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला घायल हो गई। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से नाराज स्वजनों ने चक्का जाम कर दिया। इधर, लोहटिया क्षेत्र में बड़ा गणेश मंदिर के पास ही वर्षों पुराना नीम के पेड़ का एक हिस्सा मैजिक पर गिर गया। गनीमत रही कि सिर्फ मैजिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई।

अगले महीने लगनी थी युवती को हल्दी

घटना की शिकार चौबेपुर के चमरावती की रहने वाली बेबी सोनकर (22) पुत्री प्यारे लाल की शादी एक महीने बाद होने वाली थी। कुछ दिनों पहले उसका छेका हुआ था। वह सोमवार को शादी से जुड़ी खरीदारी करने सोनिया स्थित चंदा देवी पत्नी मन्ना सोनकर के घर आई थी। शाम 4.30 बजे के करीब बगल में स्थित व्यवसायिक भवन के तीसरे तल से दीवार गलियारे में गिरा। जहां मौजूद बेबी और सितारा देवी (60) स्व। पन्ना सोनकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई। आनन-फानन में घायलों को मंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां, चिकित्सकों ने बेबी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग महिला सितारा देवी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

धूल के उड़े गुबार

धूल के गुबार उडऩे से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के पहिए भी थम गए। सभी के घर और कॉलोनियों की बालकनी धूल और प्लास्टिक कूड़े से पट गए। आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबादी से तापमान लुढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है। तापमान के लुढ़कने से मौसम कूल हुआ है। लंबे समय से गर्मी-उमस से परेशान पब्लिक को मौसम सुहाना होने से राहत मिल गई है। लेकिन अब भी इन्हें बारिश का इंतजार है। आंधी के दौरान कई इलाकों में कई बार बिजली आती-जाती रही। आज बारिश के पचास फीसदी आसार हैैं।

40 किमी की गति से चली आंधी

शहर में सोमवार को शाम 6 बजे से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल रही थी। ठंडक और नमी लिए चल रहे तूफान मे शहर के तापमान को काफी नीच लुढ़का दिया। लिहाजा, आंधी के बीच शहर का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35 और मिनिमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि इस गर्मी में वाराणसी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है। हवा में नमी की मात्रा 56 फीसदी तक जा पहुंची है। यह नमी जैसे ही 60 फीसदी से अधिक पहुंचेगी, बारिश से शहर का भींगना तय है।

पूरे सप्ताह बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह नमी का स्तर बढऩे से बूंदबांदी और बादलों का संकेत जारी किया है, जबकि प्री मानसूनी सक्रियता का रुख होने की वजह से बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हो चुका है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में बादलों की सक्रियता का रुख अभी से शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि मानसून के अगले 28 दिनों में आगमन के पूर्व ही प्री मानसूनी सक्रियता की वजह से अब मौसम का रुख सामान्य होने की उम्मीद है। जबकि बारिश होने के बाद उमस में इजाफा होना तय है.

आंधी से नुकसान

-वरुणापुल-नदेसर मार्ग पर नीम का पेड़ गिरने से ङ्क्षमट हाउस तक भीषण जाम

-विश्वामित्र कालोनी में खंभा गिरने से बिजली आपूर्ति ठप

-रोहनिया के शाहाबाद गांव के सामने जीटी रोड पर पेड़ गिरने से जाम

-चौबेपुर में एयरटेल का टावर चक्रवात से गिर पड़ा। मकान का छज्जा क्षतिग्रस्त

-सारनाथ में संग्रहालय से चौखंडी स्तूप मार्ग पर नीम का पेड़ गिरा

-आशापुर लोहिया नगर कालोनी के सामने पुराना आम का पेड़ गिरा

-चोलापुर क्षेत्र में मकानों व दुकानों पर लगे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए

-रामनगर पीएसी व कोदोपुर में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई

Posted By: Inextlive