Varanasi: पुलिस की सुस्ती के चलते चोर ठंड की रात में बेफ्रिक हो कर वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं. कभी शिवपुर तो कभी सारनाथ में चोरों सिर उठा रहे हैं और पुलिस है कि आराम फरमा रही है. यही वजह है कि चोरों ने महज दो दिनों के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों से लाखों के वारे न्यारे किए हैं. बुधवार की रात तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लाखों का माल उड़ाने के बाद चोरों ने गुरुवार की रात भी आदमपुर शिवपुर व मिर्जामुराद में चार मकानों से लाखों रुपये का माल पार कर दिया.


सुस्ती का उठाया फायदा


आदमपुर के प्रह्लादघाट के राजेंद्र जायसवाल की मकान में आटा चक्की है। चोर छत से उनके मकान में घुसे और पहली मंजिल पर एक कमरे का ताला तोड़कर दस हजार कैश व करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवर समेट लिए। राजेन्द्र जब पानी पीने के लिए ऊपर गए तो एक चोर उनसे टकरा गया। इससे पहले वह कुछ करते चोर उन्हें धक्का देकर भाग निकला। वहीं कोनिया में प्रदीप सिंह के मकान में घुसे चोर एलसीडी समेत हजारों रुपये मूल्य के घरेलू सामान उठा ले गए। चोरी की जानकारी परिजनों को शुक्रवार की सुबह हुई। इसके अलावा छतरीपुर में सिलाई करने वाले मुरारी लाल का मकान है। चोर उनके मकान में पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घुसे और करीब एक लाख रुपये का सामान समेट कर भाग निकले। इस दौरान घर के लोग मड़ई में सो रहे थे। मिर्जामुराद में अषाढ़ (बहेड़वा) गांव में बलवंता उर्फ बल्लन पाल के घर के दरवाजे की कुंडी चांड़ कर घुसे चोर ड्रम के अंदर बैग में रखे एक लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया। 6 नवंबर चोरों ने मंडुवाडीह में तीन घरों से उड़ाया लाखों का माल7 नवंबर भेलूपुर ककरमत्ता में चोरों ने इलेक्ट्रानिक शॉप से लाखों के माल पर किया हाथ साफ

7 नवंबर शिवपुरवा में चोरों ने जनरल मर्चेंट शॉप के शटर का ताला तोड़ा 10 हजार रुपये के सामान को उड़ाया7 नवंबर मिर्जामुराद में चोरों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाया लाखों का माल

Posted By: Inextlive